Kangna Ranaut Summoned: अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किल फिर बढ़ गई है. दरअसल दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति (Delhi Assembly Panel)  ने कंगना को इंस्टाग्राम प्रोफाइल के माध्यम से सिखों के खिलाफ टिप्पणी करने पर तलब किया है. बता दें के एक्ट्रेस को 6 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति के सामने दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए कहा गया है.


समिति ने बयान जारी कर ये कहा है


समिति द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, “समिति को कथित रूप से कंगना रनौत द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @kanganaranaut पर कथित रूप से पब्लिश की गई अपमानजनक इंस्टाग्राम स्टोरी / पोस्टों के बारे में कई शिकायतें मिली हैं. शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कंगना रनौत द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रकाशित की गई स्टोरिज की व्यापक पहुंच है और दुनिया भर में उनके 80 लाख लोग फॉलोअर्स है,ऐसे में उनके द्वारा पब्लिश स्टोरी या पोस्ट विशेष रूप से उन उदाहरणों को दर्शाती हैं जो सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं और ये समाज की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की प्रवृत्ति रखती हैं, ”


6 दिसंबर को कंगना को होना होगा पेश


बयान में आगे कहा गया है कि,"दिल्ली के एनसीटी में इन सभी मुद्दों की गंभीरता और महत्व को देखते हुए, एमएलए राघव चड्ढा की अध्यक्षता में 'शांति और सद्भाव' समिति ने कंगना रनौत को समिति के सामने पेश होने के लिए बुलाया है ताकि वर्तमान मुद्दे पर ज्यादा व्यापक और सुसंगत तरीके से विचार-विमर्श किया जा सके. इसलिए सम्मन जारी किया कर दिया गया है और उन्हें 06.12.2021 को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए बुलाया गया है.”


कंगना के खिलाफ इस मामले में साइबर सेल में भी दर्ज कराई गई है शिकायत


वहीं इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. विधानसभा समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कंगना ने किसानों के प्रदर्शन को खालिस्तानी आंदोलन बताया था. अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और छवि को धूमिल करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंक समिति की शिकायत के अनुसार, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर ऐसे पोस्ट किए गए. इसके बाद उन्हें शेयर भी किया गया.


ये भी पढ़ें


MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद


Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से कितने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए- एविएशन मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia का दावा