Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के तीखी बहस हुई. दोनों पार्टी के विधायकों के बीच ये बहस उस समय हुई जब कुलवंत राणा अपने इलाके की सड़क की समस्या सदन के समक्ष रख रहे थे.


विधायक ने संबंधित मसले में अनियमितताओं को देखते हुए सदन से जांच कराने की मांग की. इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने टोका, जिस पर बीजेपी विधायक कुलवंत राणा भड़क गए.


राणा ने कहा, ''बैठ जा आराम से, बेटा बैठ जा आराम से. आराम से रह ले.''  इसपर संजीव झा ने कहा कि धमकाओ नहीं. इसके बाद राणा ने कहा कि हां धमकाऊंगा.


दोनों के बीच बहस चलती रही. इस मामले को तूल पकड़ता देख स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी चेयर से खड़ा होना पड़ा और दोनों विधायकों से बैठने की अपील की. तब जाकर मामला शांत हुआ. 






'विकसित दिल्ली' के लिए लोग दें सुझाव- मनजिंदर सिंह सिरसा  
 
दिल्ली विधानसभा के आगामी बजट सत्र पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के विचार को मूर्त रूप देने के लिए हम इस बजट के लिए समाज के हर वर्ग से सुझाव चाहते हैं. ताकि यह ऐतिहासिक बने. सीएम ने लोगों से सुझाव एकत्र करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है. उन्होंने लोगों से अपने-अपने सुझाव देने की अपील की है."


मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आगे कहा, 'इससे हमें एक रूप रेखा मिलेगी और इसी रूप रेखा से हम विकसित दिल्ली का सपना साकार कर पाएंगे.' 


यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा सत्र का आखिरी दिन आज, CAG रिपोर्ट समेत पानी संकट और सीवर जाम पर होगी चर्चा