'...तो मैं आपके लिए करूंगी प्रचार', BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता से ऐसे क्यों बोलीं CM आतिशी
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के सत्र का पहले दिन जमकर हंगामा देखने को मिला. आप ने बस मार्शल्स के मुद्दे पर बीजेपी और दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और बीजेपी को जमकर घेरा.
Delhi Assembly Session: दिल्ली में विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. असेंबली में आम आदमी पार्टी ने बस मार्शल के मुद्दे पर बीजेपी और एलजी को घेरा. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हमने बस मार्शल्स को नहीं हटाने की मांग की थी लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई. उन्होंने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता से कहा कि आप एलजी से मार्शल्स की नियुक्ति मंजूर करवा दीजिए मैं आपके लिए प्रचार करूंगी.
बीजेपी की केंद्र सरकार और उनके एलजी और अधिकारियों ने मार्च 2023 से बस मार्शल्स की तनख्वाह रोक दी, जो उससे पहले तक लगातार सुचारू थी. हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार लिखा लेकिन अधिकारियों की तरफ़ से कहा जाता रहा कि बस मार्शल्स की जरूरत नहीं है.
सदन में सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली की लड़कियों का भाग्य उस दिन बदला जिस दिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने. उनसे पहले क्यों किसी ने नहीं सोचा था कि बसों में मार्शल्स लगाने चाहिए. उससे पहले ही निर्भया कांड हुआ था, जो एक बस में ही हुआ था. बीजेपी के केंद्र सरकार, उनके एलजी और अधिकारियों ने मार्च 2023 से बस मार्शल्स की तनख्वाह रोक दी, जो उससे पहले तक लगातार सुचारू थी."
'हमने की थी बस मार्शल्स को नहीं हटाने की मांग'
उन्होंने आगे कहा, "हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार लिखा लेकिन अधिकारियों की तरफ से कहा जाता रहा कि बस मार्शल्स की जरूरत नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने एलजी को लिखा कि एक भी बस मार्शल को नहीं हटाया जाए और हटाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. एलजी के आदेश के सिविल डिफेंस वालंटियर्स को हटा दिया गया. रेवन्यू मिनिस्टर के तौर पर मैंने पत्र लिखा कि उन्हें न हटाया जाए, लेकिन बात नहीं मानी गई."
'एलजी ने रोकी सैलेरी'
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "बीजेपी की केंद्र सरकार, उनके एलजी और अधिकारियों ने मार्च 2023 से बस मार्शल्स की तनख्वाह रोक दी, जो उससे पहले तक लगातार सुचारू थी. हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार लिखा लेकिन अधिकारियों की तरफ से कहा जाता रहा कि बस मार्शल्स की ज़रूरत नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने एलजी को लिखा कि एक भी बस मार्शल को नहीं हटाया जाए और हटाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. एलजी के आदेश के सिविल डिफेंस वालंटियर्स को हटा दिया गया. रेवन्यू मिनिस्टर के तौर पर मैंने पत्र लिखा कि उन्हें न हटाया जाए, लेकिन बात नहीं मानी गई."
सीएम आतिशी ने कहा, "हमारी कैबिनेट ने रेजोल्यूशन साइन किया और विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में बैठकर एलजी के घर गए. लेकिन आज तक वो रेजोल्यूशन एलजी की तरफ से नहीं आया. एलजी की तरफ से चिट्ठी आई कि पॉलिसी बनाइए. हमने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि चूंकि यह सर्विसेज और कानून व्यवस्था का मुद्दा है इसलिए इस पर एलजी ही कानून बना सकते हैं. इसके बाद हमने कैबिनेट से प्रस्तावित किया कि जब तक इन बस मार्शल्स को पक्का नहीं किया जाता है, तब तक अस्थायी तौर पर इन्हें लगाया जाए."
'मैं पार्टी से कहूंगी कि नहीं उतारे उम्मीदवार'
मुख्यमंत्री आतिशी ने ये भी कहा, "विजेंद्र गुप्ता जी से मैं कहना चाहती हूं कि बस मार्शल्स को नियुक्त करने वाले प्रस्ताव को एलजी से मंजूर करा दीजिए, मैं अपनी पार्टी को मना लूंगी कि आपके खिलाफ रोहिणी में कोई उम्मीदवार ना उतारे और कहिएगा तो मैं आपके लिए प्रचार भी करूंगी."