बीजेपी विधायक आप सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का विरोध करते हुए दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को काले कपड़े और पगड़ी पहनकर पहुंचे. उन्होंने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पद से इस्तीफा देने की मांग की. बीजेपी विधायक अजय महावर ने कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहला राज्य है जहां एक मंत्री सात महीने से जेल में हैं, लेकिन वह अभी भी कैबिनेट में रहकर सभी भत्ते ले रहे हैं, जो अनुचित है.


बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हैं. क्लास रूम बनाने में, बसों में और शराब नीति में घोटाले में कुल मिलाकर यह सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उसे हटाया जाए. हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे हैं. 


बीजेपी विधायक कर रहे विरोध


बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए कहा कि कोई भी सरकार जीवनभर नहीं रहेगी. कल केंद्र में हमारी सरकार हो सकती है, हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने भी सीएम केजरीवाल से सवाल किया. उन्होंने भी आरोप लगाया कि सरकार सत्येंद्र जैन को बचाने का काम कर रही है, सरकार की ये कोशिश जनता के साथ अन्याय है. बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के विरोध के कारण नई आबकारी नीति वापिस ले ली. विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों द्वारा सत्येंद्र जैन का मुद्दा उठाते ही सत्ता पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया.


ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, अजय महावर बोले- सात महीने से बंद सत्येंद्र जैन अब तक मंत्री, ये जनता के साथ...