Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) और गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan)  के बीच सम्बंधों की सीबीआई जांच की मांग करते हुऐ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai saxena) को पत्र लिखा है. दिल्ली बीजेपी (BJP) ने इस मसले पर कहा है कि यह दुख की बात है कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मणिपुर के लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार विधानसभा में दिल्ली के मुद्दों पर बात नहीं करती, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक ही इस बार दिल्ली सरकार की पोल खोलने में लगे हैं. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा और सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली सरकार विधानसभा का दुरुपयोग राजनीतिक प्रोपेगेंडा प्रचार के लिए कर रही है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने कहा की आज दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान के गैंगस्टर कपिल सांगवान से सम्बंधों को लेकर हुए खुलासे से स्तब्ध है. उन्होंने कहा की यह बहुत गंभीर मामला है.हमने बालियान एवं सांगवान सम्बंध की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है.


मणिपुर के नाम पर राजनीति न करें सीएम


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली दो राजनीतिक घटनाक्रमों को देखकर स्तब्ध है. एक तरफ राष्ट्रीय राजनीतिक चमक के लिए दिल्ली विधानसभा का घोर दुरुपयोग और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक का एक गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ संपर्क में आना है. आज दिल्ली इस बात से हैरान है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास की बात करने के बजाय कई मुद्दों पर बात की. उनमें से कोई भी दिल्ली विधानसभा क्षेत्राधिकार से संबंधित नहीं था. दिल्ली विधानसभा के इस सत्र ने यह बात सामने ला दी है कि चाहें दिल्ली जल बोर्ड हो, लोक निर्माण विभाग हो या दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग हो, इनमें से किसी ने भी पिछले 8.5 वर्षों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अब आप के ही कई विधायकों ने खुद विधानसभा रिकॉर्ड में बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को मणिपुरी लोगों की कोई चिंता नहीं है. वह सिर्फ मणिपुरी लोगों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. 


घोटालों पर चर्चा नहीं कराना चाहती दिल्ली सरकार


नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा शुरू होने के चार दिन पहले विधानसभा सचिवालय को 12 नोटिस दिए थे. दिल्ली सरकार के विभिन्न घोटालों और दिल्ली की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन उसके बावजूद सदन में उन विषयों पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि डीटीसी घोटाला, जलबोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, स्कूल में कमरे बनवाने में घोटाला, सीएम आवास विवाद घोटाला, हॉस्पिटल घोटाला, पीडब्ल्यूडी घोटाला, हवाला घोटाला, पैनिक बटन घोटाला आदि पर हम चर्चा करना चाहते थे, लेकिन सीएम या उनका कोई भी विधायक तैयार नहीं हुआ. डीटीसी 10 हजार करोड़ और जल बोर्ड 72 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में है, लेकिन इन सभी विषयों पर चर्चा करने से केजरीवाल बचते रहे.


जनता की सेवा से उनका कोई लेना देना नहीं


सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कई घोटाले कर और फिर खुद के लिए आलीशान महल बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह दिल्ली को सिर्फ लूटने आए थे. सेवा और विकास करने का उनका कभी कोई इरादा रहा नहीं था। हमने देखा कि उनके विधायक पहले राशन कार्ड बनाने में एक महिला के साथ रेप, फिर हवाला मामले में एक विधायक जेल के अंदर जाते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसे नेताओं और मंत्रियों को भगत सिंह की उपाधि देते हैं. वे आज शराब घोटाले में जेल के अंदर बंद हैं. अब उनके विधायक नरेश बालियान गैंगस्टर से मिलकर दिल्ली की जनता के बारे में सूचना दे रहा है. वह वसूली करने का तरीका बता रहे हैं. यह वही नरेश बालियान है जो पूरे इलाके में अवैध कालोनी काटने के लिए जाना जाता है. चुनाव में जिनके कार्यालय से शराब से भरे ट्रक पकड़ा गया था. जानकारी के मुताबिक नरेश बालियान विदेश भागने वाला है. दिल्ली पुलिस से हमारी मांग है कि उसे खोजकर तुरंत गिरफ्तार करे. आप सरकार से हमारी मांग है कि अपने भ्रष्टाचारी विधायक को तुरंत पार्टी से निष्कासित करे. 


AAP के 36 विधायकों पर दर्ज हैं कई मामले 


दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब अन्ना हजारे रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरने पर बैठे थे तो उस वक्त केजरीवाल की नजरो में कांग्रेस से लेकर कई पार्टी और नेता भ्रष्टाचारी थे और आज उनकी पार्टी के 36 विधायकों के उपर कई चार्जेज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ 300 पेज के चार्जशीट लेकर घूमने वाले अरविंद केजरीवाल आज कह रहे हैं कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव से डरी हुई है, लेकिन हकीकत यह है कि वे आज खुद डरे हुए हैं. आज वे अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी की शरण में पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi: CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना, कहा- 'बिजनेस करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या देश की...'