Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी (BJP) विधायक अनिल बाजपाई (Anil Bajpai) और मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया है. बीजेपी विधायक अभय वर्मा (Abhay Verma) को भी लगातार हंगामा करने पर पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से बाहर किया गया है.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रही डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने कहा कि विपक्ष ने आज यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ नौटंकी के लिए आते हैं, विधानसभा को नौटंकी का अखाड़ा बना दिया है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में कई मुद्दों पर चर्चा की अनुमति मांगते हुए विश्वास प्रस्ताव पर कहा कि 62 विधायकों का अरविंद केजरीवाल में पूर्ण विश्वास है, तो ये नाटक करने की क्या ज़रूरत है?
ये भी पढ़ें- Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स
अरविंद केजरीवाल करेंगे विधानसभा को संबोधित
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पर चर्चा होनी है. इसके साथ-साथ आज ही विश्वास मत पर वोटिंग भी होगी. दोपहर 1:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत खुद अरविंद केजरीवाल ने रखा था. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक यह विश्वास मत इसलिए जरूरी है, ताकि बीजेपी को यह दिखाया जा सके कि वो आम आदमी पार्टी के एक भी विधायक को खरीद नहीं सकती.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया है ये आरोप
आपको बता दें कि एक्साइज पॉलिसी और शिक्षा नीति पर घिरे होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को सदन में विश्वास मत पेश किया था. विश्वास मत पर बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र की सरकार हमारी लोकप्रिय नीतियों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और उसका असर यह हो रहा है कि हमारी सरकार को बदनाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: दिल्ली में आज से बंद रहेंगे प्राइवेट ठेके, जानें- कहां मिलेगी शराब?