Delhi News: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आप विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड में फंड की कमी को लेकर एलजी और और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. वहीं आज अलग-अलग मुद्दों पर आप-बीजेपी नेताओं के बीच नोकझोंक जारी है. इस बीच बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला. बीजेपी नेता ने कहा कि, सरकार कोरड़ों का बंगला बना सकती है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नहीं दे सकती है. 


'पेंशन के लिए 1 रुपये का बजट भी नहीं' 


बीजेपी नेता ने कहा कि, आज मैं सदन के माध्यम से दिल्ली सरकार को वरिष्ठजनों के अत्यंत विकट स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं. बुजुर्ग नई पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और दिल्ली सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया. सरकार को शिकायत करने वालों में सबसे अधिक संख्या बुजुर्ग महिलाओं की है. बुजुर्ग पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं और दिल्ली सराकर कोई समाधान नहीं कर रही हैं. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, मैं सदन के माध्यम से बताना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार के 75 हजार करोड़ के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन एक रुपये भी नहीं रखा. 


2018 के बाद एक भी नई पेंशन नहीं बनी


इस बार वरिष्ठ नागरिकों के नई पेंशन के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया. बता दें कि, 2018 के बाद एक भी नई पेंशन नहीं बनी. जबकि उसी दौरान एमसीडी से पेंशन पाने वालों की पेंशन भी आ गई और नए फार्म भी भरवाए गए. बता दूं कि, कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो पूरी तरह से पेंशन पर ही निर्भर हैं, लेकिन उनकी पेंशन नहीं आ रही और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही हैं. साथ ही पेंशन के लिए परेशान हो बुजुर्गों के लिए हर विधानसभा एक बुजुर्ग पेंशन हेल्प डेस्क बननी चाहिए जहां उन्हें जानकारी मिल सके.



यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में उठी राघव चड्ढा और संजय सिंह का सस्पेंशन रद्द करने की मांग, BJP ने किया विरोध