Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में अनुकंपा पर नौकरी मिलने के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त खींचतान देखने को मिली. BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता (MLA Vijendra Gupta) ने सरकार से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि जिन अधिकारियों की कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई थी, क्या उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि के साथ नौकरी भी दी गई? उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए मोर्चा संभाला.


दिल्ली विधानसभा में लगा अमित शाह जिंदाबाद का नारा


उन्होंने बताया कि कोरोना या किसी भी दुर्घटना के कारण सरकारी कमर्चारी की मौत होती है, तो हम इस पक्ष में हैं कि उसके परिजन को नौकरी मिलनी चाहिए. लेकिन ये अधिकार उपराज्यपाल अनिल बैजल का है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसका अधिकार हमसे छीन रखा गया है. सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह और अनिल बैजल से बोलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमें ये अधिकार दिला दे. सरकार के जवाब से असंतुष्ट BJP विधायक सदन में अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाहर निकल गए.


अनुकंपा पर नौकरी देने का अधिकार BJP ने छीना-सिसोदिया


नेता प्रतिपक्ष (LOP) रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) अमित शाह के बचाव में उतरे. उन्होंने सिसोदिया के आरोप पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. उनके खिलाफ अपशब्द नहीं सुन सकते. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार का रुख है कि अनुकंपा पर नौकरी की जगह अधिकार पर नौकरी मिले. लेकिन भाजपा ने ये अधिकार चुनी हुई सरकार से छीनकर उपराज्यपाल को दे दिया है. 


Navjot Singh Sidhu बोले- पंजाब में टूटा लोगों का भरोसा, मुख्यमंत्री पद को लेकर भी दिया जवाब


दिल्ली में डरा रहा कोरोना संक्रमण दर, एक दिन में आए करीब साढ़े 5 हजार केस