CM आतिशी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बताया 'राम-लक्ष्मण', BJP पर साधा निशाना
Delhi Assembly Session: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को छह महीने तक बीजेपी के षड्यंत्रों की वजह से जेल में रहना पड़ा.
Delhi Assembly Session 2024: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार (27 सितंबर) को अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया. आतिशी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी और यहां बैठे सभी लोगों के लिए खुशी का पल है कि हमारी पार्टी के राम-लक्ष्मण अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया डेढ़ साल के बाद विधानसभा में मौजूद हैं.
सीएम आतिशी ने कहा कि इस बात का दुख भी है कि बीजेपी के षड्यंत्रों की वजह से अरविंद केजरीवाल को छह महीने तक जेल में रहना पड़ा. उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा. पिछले दो साल से लगातार बीजेपी व उनकी जांच एजेंसियों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ईडी-सीबीआई ने आप विधायकों के यहां छापेमारी की. हमने देखा है कि जब ईडी-सीबीआई रेड करती है तो करोड़ों रुपए मिलते हैं. लेकिन, आप नेताओं के यहां छापेमारी में इन्हें कुछ नहीं मिलता. मनीष सिसोदिया के यहां से इन्हें एक रुपया तक नहीं मिला.
आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ भाजपा का षड्यंत्र असफल रहा। LIVE https://t.co/frzShAOt0f
— Atishi (@AtishiAAP) September 27, 2024
'एक-एक करके आप नेताओं को डाला जेल में'
मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है, दिल्ली के लोगों के काम करने वाली पार्टी है. लेकिन, बीजेपी और उनकी जांच एजेंसियों ने एक-एक करके आप नेताओं को जेल में डाला. दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक का शानदार मॉडल देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. यह सब करने के बाद भी बीजेपी जब दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए किए जा रहे कामों को नहीं रोक पाई तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. जिससे आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके.
'अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं'
दिल्ली के सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी की कई राज्यों में सरकारें हैं. लेकिन, एक भी राज्य में इन्होंने ना मुफ्त बिजली-पानी दिया, ना स्कूल-अस्पताल दिए, फिर भी उनकी सरकार घाटे में चलती हैं. वहीं, केजरीवाल ने दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली-पानी दिया, शानदार स्कूल-अस्पताल दिए, महिलाओं को मुफ्त बस सफर और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी, फिर भी दिल्ली का बजट मुनाफे में है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं, उन्हें काम करना आता है.
ये भी पढ़ें: MCD स्टैडिंग कमेटी में बढ़ी BJP की ताकत, मिलेगा अध्यक्ष पद, AAP के पास कितने सदस्य?