Delhi News: दिल्ली में विधानसभा का सत्र (Delhi Assembly Session) इसी महीने के मध्य में बुलाया जाएगा. इसके 16 और 17 अगस्त को आयोजित किए जाने की संभावना है. यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. एक अधिकारी ने इस सिलसिले में बताया कि सत्र आहूत किए जाने के संबंध में केवल अधिसूचना का इंतजार है.


बता दें कि यह सत्र ऐसे समय में होने जा रहा है जब दिल्ली हाल ही में बाढ़ की विभीषिका से बाहर निकली है और संसद में दिल्ली सर्विस बिल पास किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सत्र के दौरान दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच गरमागरम बहस हो सकती है. संसद में विपक्षी पार्टियों ने आप का समर्थन किया था. हालांकि विपक्ष के पास संख्या बल न होने के कारण बिल सदन में पास हो गया.


अप्रैल में भी सत्र में हुआ था हंगामा
इससे पहले अप्रैल में आप सरकार ने एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था.  दरअसल, सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था जिसके बाद दिल्ली सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया था. वहीं, सत्र बुलाने पर एलजी वीके सक्सेना ने 'प्रक्रियागत खामियों' को लेकर चिंता जताई थी. जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एलजी सक्सेना को फिर से संविधान का अध्ययन करना चाहिए.


हंगामे के दिख रहे हैं आसार
वहीं, अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को संसद द्वारा सोमवार को पारित किया गया है. इससे राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार को नौकरशाही पर नियंत्रण मिल जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ के कारण दिल्ली वासियों को कई दिन तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां तक कई प्रमुख मार्ग भी जलमग्न हो गए थे. ऐसे में अप्रैल के सत्र की तरह इस सत्र में भी हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं. 


य़े भी पढ़ें- Delhi Government: दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, आतिशी को दिए दो अहम विभाग