Delhi Assembly Session Highlights: दो दिन और बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा सत्र, AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए निलंबित
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. सदन से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. आज सदन में कैग रिपोर्ट भी पेश हुई.
LIVE

Background
Delhi Assembly Session Live: AAP की नीतियों से हुआ भारी नुकसान- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में 2,002.68 करोड़ का घोटाला हुआ था.
उन्होंने कहा कि आप की नीतियों से राजस्व में भारी नुकसान हुआ. अवैध रूप से दुकानें न खोलने से 941.53 करोड़ का घाटा. सरेंडर किए गए लाइसेंसों की फिर से नीलामी न करने से 890 करोड़ की हानि. COVID-19 के नाम पर ज़ोनल लाइसेंसियों को 144 करोड़ की छूट. सुरक्षा जमा राशि ठीक से न लेने से 27 करोड़ का नुकसान. आज न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरा देश देख रहा है कि आप सरकार की शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान पहुंचाया है.
Delhi Assembly Session Live: नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि एक्साइज की ऑडिट रिपोर्ट आज दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. इसके 7 चैप्टर में 2017-21 तक की एक्साइज पॉलिसी पर है और एक चैप्टर न्यू एक्साइज पॉलिसी पर है. दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली वालों को सामने रखा था. उस पॉलिसी के तहत हरियाणा और यूपी से अवैध तरीके से शराब लाया जाता था. इस रिपोर्ट ने हमारी उस बात पर मुहर लगाई है. कितनी शराब बेची जा रही है उस पर भ्रष्टाचार था. यह रिपोर्ट बताती है कि 28 फ़ीसदी से ज़्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था. यह रिपोर्ट बताती है कि शराब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी और सब जानते हैं कि किस पार्टी के लोगों के पास शराब के ठेके थे. शराब के ठेकेदारों ने ग़लत तरीक़े से कॉस्ट प्राइस कैलकुलेट करके मुनाफ़ा कमाया. यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जो हमने कहा कि पुरानी पॉलिसी से दिल्ली के लोगों को घाटा हो रहा है.
Delhi Assembly Live: AAP के 21 विधायकों को 3 दिन के लिए किया गया सस्पेंड
अमनातुल्लाह खान को छोड़कर सभी AAP विधायकों को सस्पेंड किया गया है. अमानत आज सदन में मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वो आज विधानसभा में मौजूद नहीं रहे. इसलिए स्पीकर ने उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की है.
Delhi Assembly Session Live: विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ी
दिल्ली विधानसभा का सत्र दो दिन और बढ़ा दिया गया है. अब ये 1 मार्च तक चलेगा.
Delhi Assembly Session Live: AAP के सभी विधायक निलंबित
आम आदमी पार्टी के सारे विधायकों को आज विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किया गया है. स्पीकर ने 13 लोगों का ही नाम लिया था, लेकिन बाद में सभी विधायकों को एक दिन के लिए कार्यवाही से निलंबित किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
