Delhi: विधानसभा से प्रश्नकाल हटाने पर संग्राम, नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, की ये बड़ी मांग
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले प्रश्नकाल को लेकर बीजेपी और आप भिड़ी हुई है.बीजेपी ने दो दिन का ही सत्र रखने को लेकर भी सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को घेरा है.
Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय सत्र से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. दिल्ली बीजेपी (BJP) ने प्रश्नकाल ना होने और सत्रावसान सहित कई विषयों को लेकर विधानसभा सत्र को असंवैधानिक तरीके से चलाने का आरोप लगाया है. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) को पत्र लिखते हुए विधानसभा सत्र को 10 दिन तक चलाने की मांग की है. 16 अगस्त से 17 अगस्त तक दो दिवसीय मानसून सत्र बुलाया गया है.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखते हुए आम आदमी पार्टी की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि जनहित से जुड़े आवश्यक मुद्दे और बुनियादी सुविधाओं के लिए 2 दिन का सत्र पर्याप्त समय नहीं है और यह विधानसभा की उपयोगिता को भी नहीं दर्शाता है. इसलिए दिल्ली की जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होना चाहिए और आवश्यक है कि दो दिन के बजाय 10 दिनों तक सत्र को चलाया जाए. इससे पहले भी दिल्ली LG को अगले सत्र के बारे में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया था.
दो दिवसीय सत्र को लेकर छिड़ा घमासान
दिल्ली सरकार की तरफ से 16 अगस्त और 17 अगस्त को दो दिवसीय मानसून सत्र बुलाया गया है. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बीते 3 सालों से गैर लोकतांत्रिक और मनमाने रवैया के साथ सदन चलाया जा रहा है. प्रश्नकाल को भी हटा दिया गया है जिसमें जनता से जुड़े आवश्यक मुद्दों को पटल पर रखा जाता है. दिल्ली के मुद्दों के अनुसार सत्र की अवधि भी काफी कम है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी का कहना है कि जनता की समस्या से जुड़े विषयों पर चर्चा के बिना विधानसभा सत्र अधूरा है. अब देखना होगा कि दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले ही छिड़े संग्राम को दिल्ली एलजी और विधानसभा अध्यक्ष कैसे शांत कराते हैं.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: आजादी के जश्न की सुरक्षा तैयारी पूरी, कल हो सकती है बूंदाबांदी