Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होने लगी है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटने लगी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी से बड़ी खबर सामने आई है. शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.


चुनाव न लड़ने की क्या बताई वजह?
रामनिवास गोयल ने  पत्र में लिखा, 'मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 वर्षों से शहादरा विधानसभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है. आपने मुझे हमेशा बहुत सम्मान दिया है, जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा. पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है. इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं."


उन्होंने लिखा, "अपनी आयु के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा. आपकी ओर से जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा."


क्या रहा है शाहदरा सीट का इतिहास? 
शाहदरा विधानसभा सीट की अगर बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी की टिकट पर रामनिवास गोयल ने लगातार दो बार चुनाव जीता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास गोयल ने बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल को 5294 वोटों से हराया था. इससे पहले 2015 के चुनाव में गोयल ने 58 हजार 523 मतों से जीत दर्ज की थी. साल 2013 के चुनाव में शाहदरा सीट पर बीजेपी के जीतेंद्र सिंह शंटी को जीत मिली थी.


इससे पहले साल 1993 में बीजेपी की टिकट पर ही रामनिवास गोयल ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 15 सालों तक बीजेपी इस सीट पर नहीं जीत पाई. यहां 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस के डॉ. नरेंद्र नाथ जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें: Delhi Metro: चोरों ने थामी दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, ब्लू लाइन पर काट ले गए केबल, इन यात्रियों पर होगा असर