Delhi Assembly News: सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) सत्र के दौरान स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goyal) ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (BJP MLA) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. उन्होंने बीजेपी विधायकों की सदन की कार्यवाही के दौरान टोकाटाकी को देखते मार्शल को बुलाया. उसके बाद मार्शल के जरिए सभी को सदन से आउट कर दिया. 


दरअसल, सोमवार (8 अप्रैल) को सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने कुछ मुद्दों पर बहस कराने की मांग की. इसकी सहमति न मिलने पर सदन में हंगामा मच गया. उसके बाद बीजेपी विधायकों के तेवर को देखते हुए स्पीकर राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. उन्होंने बीजेपी विधायकों की सदन की कार्यवाही के दौरान टोकाटाकी को देखते मार्शल को बुलाया. साथ ही मार्शल को बीजेपी विधायकों को सदन से आउट करने का आदेश भी दिया. 


मोहन ​बिष्ट ने लगाए ये आरोप


दिल्ली विधानसभा में हंगाम उस समय हुआ जब करावल नगर से बीजेपी विधायक ने मोहन सिंह बिष्ट ने अपने क्षेत्र में समस्याओं को उठाने की कोशिश की. एनओसी नहीं मिलने की वजह से ठेकेदार काम छोड़ रहे हैं. 


डीजेबी के मसले पर हंगामा


इसके बाद प्र​तिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और सात अन्य विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया और उस पर बहस कराने की मांग की. इस पर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हंगामे में बदल गया. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली विधानसभा का सत्र आहूत हुआ है. सत्र के शुरू होते ही सत्ताधारी पार्टी और बीजेपी के बीच मतभेद की वजह से सदन के अंदर हालात बेकाबू हो गया. अंत में स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर भेजने का फैसला लिया. 


Delhi Riots: दिल्ली की कोर्ट ने DLSA की चिट्ठी पर जताई हैरानी, कहा- दुर्भाग्यर्पूण, DCP तत्काल लें एक्शन