Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरी दिन बीजेपी विधायक द्वारा रोहिंग्याओं का मसला उठाने और आप सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने पर आप नेता सदन में भड़क गए. आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी (Akhileshpati Tripathi) ने बीजेपी विधायक के बयान का सख्त विरोध करते हुए कहा कि ये बीजेपी वाले, “देश को लड़ाने के लिए रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाते हैं और उन्हें फ्लैट आवंटित कर रहे हैं. रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल की नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की है.
आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले रोहिंग्याओं का मुद्दा उठाते हैं. रोहिंग्या तो बांग्लादेश से आते हैं. बांग्लादेश की सीमा दिल्ली से नहीं लगती है. उन्हें बाहर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. दिल्ली में जमीन भी केंद्र सरकार के अधीन है. आपने उन्हें बाहर नहीं किया और अब अवैध तरीके से फ्लैट आवंटित कर रहे हैं. बीजेपी वाले उन्हें खुद बुलाते हैं. फिर कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की गलती है. मैं, बीजेपी को भारतीय रोहिंग्या पार्टी कहता हूं. बीजेपी वाले देशद्रोही हैं. देश को लड़ाने के लिए रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं. रोहिंग्या दिल्ली में आकर बस गए और कानून व्यवस्था गड़बड़ हुई. यह किसकी जिम्मेदारी है. महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने वाले हमें न बोलें. न ही नसीहत दें.
बांग्लादेशियों को बसाने के लिए भी तैयार
इससे पहले मोती नगर से आप विधायक शिव चरण गोयल ने बांग्लादेशी का मसला उठाया था. उन्होंने कहा कि हर चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता दावा करते हैं कि जहां झुग्गी, वहीं मकान. हर बार गरीबों को उनकी ओर से मकान दिलाने को लेकर कार्ड बांटे जाते हैं. यह वादा करते हैं कि आपको मकान जरूर मिलेगा. हालात यह है कि पिछले 12 सालों के दौरान कई लोगों ने डीडीए नियमों के खिलाफ कुछ निर्माण कार्य भी कर लिए हैं. उन्होंने विधानसभा में कहा कि जुलाई 2022 में केंद्रीय मंत्री का एक वक्तव्य देखा था. आप विधायक का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नरेला के अंदर 2400 प्लाट बांग्लादेशियों को आवंटित करने का भरोसा भी देते हैं. साथ ही बिजली पानी फ्री देने का भी वादा करते हैं. शिव चरण गोयल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी एक तरफ बांग्लादेशियों भगाने का नारा देती है, दूसरी तरफ उन्हें कार्ड बांटे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कृपया अपने मुंह पर टेप लगाकर रखें मंत्री जी! डिप्टी स्पीकर हुईं नाराज तो BJP विधायक को वापस लेना पड़ा बयान