Delhi Assembly Session: 'PM तो पिता समान हैं, जब बेटी की इज्जत लूट रही हो...' मणिपुर हिंसा पर बोले CM केजरीवाल
Delhi Vidhan Sabha Satra: सीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री की उम्र के हिसाब से वो उनके पिता के समान हैं. बेटियों की सरेआम इज्जत लूटी जा रही है और बाप कहे कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है तो बेटियां कहां जाएंगी.'
![Delhi Assembly Session: 'PM तो पिता समान हैं, जब बेटी की इज्जत लूट रही हो...' मणिपुर हिंसा पर बोले CM केजरीवाल Delhi Assembly Special Session Arvind Kejriwal on Manipur Violence PM Modi sat down in the room Delhi Assembly Session: 'PM तो पिता समान हैं, जब बेटी की इज्जत लूट रही हो...' मणिपुर हिंसा पर बोले CM केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/0ffa8161983c7f1a2ebfe4595c93434f1692269564502489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मणिपुर की घटना (Manipur Violence) पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नेता कह रहे कि, इस विधानसभा का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. कई महीनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं बोला. बता दूं कि, 6500 एफआईआर दर्ज हो गयी और 150 मौत हो गयी, लेकिन पीएम चुप रहे. पूरी दुनिया में भारत की थू-थू हो रही है, लेकिन भारत के पीएम चुप रहे. जब एक दिन वीडियो वायरल हुआ तब भी पीएम चुप रहे. उनके सीएम कहते हैं कि ये कोई आइसोलेटेड इंसिडेंट नहीं है. ये तो रोज हो रहा है.'
'...तो बेटियां कहां जाएंगी'
सीएम ने कहा, 'मैं बता दूं कि, लोग हर समय पीएम को नहीं याद करते, लेकिन पीएम को तब याद करते हैं जब सारे सिस्टम फेल हो जाते हैं. निर्वस्त्र महिलाओं के लिए सब कुछ फेल हो गया था और उनके साथ गलत काम किया गया था, लेकिन पीएम से कुछ नहीं बोला. प्रधानमंत्री की उम्र के हिसाब से वो उनके पिता के समान हैं. बेटियों की सरेआम इज्जत लूटी जा रही है और बाप कहे कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है तो बेटियां कहां जाएंगी.'
आज मणिपुर जल रहा है, वहां दो समुदाय एक दूसरे से लड़ रहे हैं, महिलाओं के साथ ग़लत व्यवहार हो रहा है। अगर देश के लोग ऐसे ही आपस में लड़ते रहे तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा? CM @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/Z4GP0SPWSH
— AAP (@AamAadmiParty) August 17, 2023
'कमरे की कुंडी मारकर बैठ गए PM'
सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, 'मैं बता दूं कि, एक रिटायर आर्मी ऑफिसर का वीडियो सर्कुलेट हो रहा है. वो पीएम मोदी का अंधभक्त होता था. वो रोते हुए कह रहा था कि मैंने ऐसा नहीं सोचा था. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि यह पहले प्रधानमंत्री हैं की जो 50 बार नॉर्थ ईस्ट गए थे. जब मणिपुर के अंदर मुसीबत आई तब आपको शुध नहीं आई तब आप अपने घर के अंदर कुंडी मार कर बैठ गए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)