Delhi Assembly Session: 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा था', मंत्री आतिशी ने BJP से पूछा- याद है ना?
Delhi Vidhan Sabha Satra: आतिशी ने कहा, 'लोकसभा के चुनाव में दिल्ली वाले अत्याचार का जवाब देंगे. 7 सीट भाजपा हार रही है. 2025 में भाजपा की 0 सीट आएगी. AAP 70 में से 70 सीट जीतेगी.'
Delhi News: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने विधानसभा विशेष सत्र के आखिरी दिन सदन में अपनी बात रखी. एक तरह जहां 'दिल्ली सर्विसेज लॉ' के विरोध में बोलते हुए मंत्री आतिशी ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा, तो वहीं दूसरी और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. आतिशी ने कहा, 'लोकसभा के चुनाव में दिल्ली वाले अत्याचार का जवाब देंगे. 7 सीट भाजपा हार रही है. 2025 में भाजपा की 0 सीट आएगी. AAP 70 में से 70 सीट जीतेगी.'
'चाहे या नहीं..अब LG ही शासन करेगा'
मंत्री ने आगे कहा, 'भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. अब भाजपा ने अपने इस पूर्ण राज्य के वादे को इंटरनेट से गायब कर दिया है. 2014 में पीएम मोदी द्वारा पूर्ण राज्य देने का पहला वादा था. ऐसा क्या हुआ कि भाजपा वादा भूल गयी. 2015 में दिल्ली की राजनीति में ऐसा आदमी आया जो दिल्ली वालों का. बेटा और छोटा भाई था. इन्हें डर था कि अगर अरविंद केजरीवाल की राजनीति सफल हो गयी तो भाजपा की राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी. 8 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संघर्ष किया. सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को दिल्ली सरकार को सर्विसेज का अधिकार दिया. भाजपा सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं करती है, सुप्रीम के आदेश को 8 दिन में भाजपा ने पलट दिया. इस कानून में दिल्ली की चुनी सरकार पर एक LG थोपा गया है. दिल्ली वाले चाहे या नहीं, लेकिन LG दिल्ली में शासन करेगा. दिल्ली में भाजपा ने दिल्ली के अधिकार छीने हैं.'
'दिल्ली में कभी सरकार नहीं बना सकती BJP'
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस दौरान विधानसभा में दिल्ली सर्विसेज लॉ के विरोध में अपनी बात सदन में रखते हुए कहा, बीजेपी मान चुकी है कि वह दिल्ली में कभी अपनी सरकार नहीं बना सकती, लेकिन बिना लोगों की मर्जी के सरकार चलाना चाहती है. ये नए कानून बार-बार लाने की कोशिश के पीछे मकसद गरीब और आम लोगों को परेशान करना है. इससे कुछ देर पहले आप विधायक संजीव झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा, 'अमित शाह ने संसद में संवैधानिक फ्रॉड किया है. चुनी हुई सरकार की शक्ति को LG ने छीना है. अमित शाह ने संसद में झूठ बोला है. अमित शाह ने AAP को सुपारी जैसी पार्टी कहा, लेकिन सुपारी गले में अटक जाए तो न निगलते बनता है न उगलते. सुप्रीम कोर्ट ने जिस ट्रिपल चैन ऑफ रिस्पांसबिलिटी का जिक्र किया उसका पालन नहीं होगा. सबसे बड़ा फ्रॉड ये है कि कमेटी अगर किसी मुद्दे पर फैसले नहीं ले पाए तो LG अपने विवेक से फैसला लेंगे. अमृतकाल की बजाय देश में आपातकाल ले आई है BJP, 2024 में ऐसी पार्टी को सबक सिखाना चाहिए.'