Delhi Assembly Session: विशेष सत्र का दूसरा दिन आज, केंद्र को इस मसले पर निशाने पर ले सकते हैं अरविंद केजरीवाल
Delhi Vidhan Sabha Satra: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन बीजेपी सीएम आवास विवाद पर बहस की मांग कर सकती है. इस मसले में आज हंगामे के भी आसार हैं.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) का आज दूसरा दिन है. पहला दिन आप और बीजेपी नेताओं के बीच अलग-अलग मसलों पर नोंकझोंक के बावजूद सदन का संचालन पूरी तरह से सफल रहा. आज भी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे होगी शुरू. जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सदन को संबोधित करेंगेे. वह दिल्ली सेवा कानून, मणिपुर और नूंह हिंसा मसले पर केंद्र सरकार को निशाने पर भी ले सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर भी उन्होंने मणिपुर हिंसा के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत की थी. हालांकि, बीजेपी सीएम आवास मुद्दे पर आज भी बहस कराने की मांग कर सकती है. इसके अलावा, कई मसलों पर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच सदन में हंगामे के भी आसार हैं.
दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र अंतिम दिन सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर निशाना साध सकते हैं. आज दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन अधिनियम 2023 का मसला उठाने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने विशेष सत्र के पहले दिन दिल्ली जल बोर्ड के कामकाज को बाधित करने का मसला सदन में जोरशोर से उठाया था. मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप विधायक गोविंद झा और दिनेश मोहनियां दिल्ली जल बोर्ड का मसला जोरदार तरीके से उठाया था. सौरभ भारद्वाज ने तो इस मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र से सहयोग की अपील है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सीवर और पेयजल परियोजना पर बजट का अभाव नहीं है, लेकिन वरिष्ठ नौकरशाह अधर में लटकी परियोजनाओं पर अमल के लिए पैसे जारी नहीं कर रहे हैं.
BJP की आप सरकार को घेरने की तैयारी
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक दूसरे दिन भी सीएम आवास विवाद पर बहस की मांग पर जोर दे सकते है. बीजेपी के नेता बुधवार को भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई, विकास कार्य ठप पड़ने, डीटीसी आदि का मसला उठा सकते हैं. सदन का संचालन और अन्य मसलों पर प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला के बीच तीखी बहस भी हुई थी. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार जनहित के मसलों पर बहस नहीं कराकर दिल्ली के लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से भटकाना चाहती है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वो दूसरे दिन भी दिल्ली के मसलों पर सदन में बहस की मांग पर जोर देंगे. इतना ही नहीं, सदन के सत्र को बढ़ाने की भी मांग करेंगे. बता दें कि आप सरकार ने दिल्ली सेवा कानून लागू होने के बाद पहली बार विधानसभा की दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाई है. हालांकि, सत्र के आयोजन को लेकर एलजी विनय सक्सेना ने आपत्ति जताई थी, जिसे उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने खारिज कर दिया. आज विशेष सत्र का दूसरा दिन और सीएम अरविंद केजरीवाल सदन में अपनी बात रख सकते हैं.