Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के तीसरे और आखिरी दिन दिल्ली सेवा कानून (Delhi Service Law) का विरोध किया गया है. दोपहर करीब 2:30 बजे जब सदन की कार्यवाही ब्रेक के बाद शुरू हुई तो सबसे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया. विधायक ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में संवैधानिक फ्रॉड किया है, और दिल्ली की जनता को गुलाम बना लिया है.'


'गृह मंत्री ने संसद में संवैधानिक फ्रॉड किया'


विधायक झा ने आगे कहा, 'दिल्ली सरकार से सर्विसेज को केंद्र सरकार ने छीन लिया. लैंड, पुलिस और पब्लिक ऑर्डर केंद्र के अधीन था. सर्विसेज को लेकर AAP कोर्ट गई. दिल्ली सरकार की एजेंसी एक एक कर छीनते गए. लेकिन केजरीवाल सरकार के काम नहीं रुके. साजिश का दौर चलता रहा. इस बीच 2018 में कोर्ट का फैसला आया कि LG सरकार की एडवाइस से काम करेंगे. 2020 में गृह मंत्री अमित शाह कोने-कोने में जाकर पर्चे बांटे, लेकिन 53% वोट के साथ AAP सरकार आई. फिर दिल्ली के कामकाज रोकने की कोशिश शुरू हुई. 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि सर्विस दिल्ली सरकार का विषय है. अमित शाह ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार को कानून बनाने का अधिकार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में संवैधानिक फ्रॉड किया. चुनी हुई सरकार की शक्ति को LG ने छीना है.'


'शाह के बेटे की शादी में बैंड क्यों नहीं बजा?'


इसी क्रम में बोलते हुए आप विधायक संजीव झा ने आगे कहा, 'अमित शाह ने संसद में झूठ बोला है. अमित शाह ने AAP को सुपारी जैसी पार्टी कहा, लेकिन सुपारी गले में अटक जाए तो न निगलते बनता है न उगलते. सुप्रीम कोर्ट ने जिस ट्रिपल चैन ऑफ रिस्पांसबिलिटी का जिक्र किया उसका पालन नहीं होगा. सबसे बड़ा फ्रॉड ये है कि कमेटी अगर किसी मुद्दे पर फैसले नहीं ले पाए तो LG अपने विवेक से फैसला लेंगे. अमृतकाल की बजाय देश में आपातकाल ले आई है BJP, 2024 में ऐसी पार्टी को सबक सिखाना चाहिए.' इस दौरान विधायक ने 2015 में हुई अमित शाह के बेटे की शादी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '2015 में अमित शाह की बेटे की शादी में बैंड नहीं बजा, क्योंकि दिल्ली की जनता ने चुनाव में उनका बैंड में बजा दिया'.


ये भी पढ़ें:- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की..AAP को नहीं जीने दूंगा', दिल्ली विधानसभा में अडानी मुद्दे पर MLA ने BJP को घेरा