Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर ने जोड़े हाथ, हंगामे के बीच BJP नेताओं से कहा- 'अगर आप चाहते हैं तो...'
Delhi Vidhan Sabha Satra: दिल्ली विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आज सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. हंगामे के बीच बीजेपी की सभी 8 विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है. विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी है. कई मुद्दों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरती नजर आई. बीजेपी विधायक अजय महावर ने डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला को कहा कि हमें बोलने का मौका ही नहीं मिल रहा, तो इस हाउस की उपयोगिता क्या है.
इसके बाद 3 और बीजेपी विधायक अजय महावर के साथ मिलकर बोलने लगे तो इसपर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आप लोगों में इतनी कैपेसिटी होगी कि आप 4 लोग की बात सुन भी सकते है और जवाब भी दे सकते है लेकिन मैं एक साधारण मनुष्य है, एक बार में एक ही व्यक्ति की सुन सकती हूं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी विधायकों से बैठने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही व्यक्ति संवाद करें. डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने साफ शब्दों में कहा कि समय के अभाव के कारण वो सूचिबद्ध विषयों के अलावा किसी अन्य विषयों को स्वीकार नहीं कर पाएगी.
नरेश बाल्यान पर उठे सवाल
उत्तर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच संबंधों को लेकर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए. इस पर आप विधायक विनय मिश्रा ने सफाई देते खबर को झूठा बताया.
बीजेपी विधायकों ने किया वॉक आउट
वहीं हंगामें के बीच बीजेपी की सभी 8 विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. बीजेपी विधायक सदन में खड़े होकर हंगामा करने लगे तो डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने कहा कि आप पहले बोलने के लिए समय मांग रहे थे और अब समय खराब कर रहे है. वहीं बीजेपी विधायकों ने कहा कि वो जिन मुद्दों को उठाना चाहते हैं स्पीकर उनको चर्चा नहीं करने दे रही है. जिसकी वजह से उन्होंने वॉकआउट किया है.