Delhi Assembly Session: 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की..AAP को नहीं जीने दूंगा', दिल्ली विधानसभा में अडानी मुद्दे पर MLA ने BJP को घेरा
Delhi Vidhan Sabha Satra: आप विधायक ने कहा, देश में कोयला से लेकर जहाज तक सब कुछ PM के मित्र आडानी का ही है. पीएम का यही कहना है कि, सौगंध मुझे इस मिट्टी का मैं आम आदमी को नहीं जीने दूंगा.

Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) का आज तीसरा और आखिरी दिन है. सत्र का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, लेकिन इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया. आज सदन की कार्यवाही के दौरान अलग-अलग मु्दों पर आप और बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक होती रही. इस बीच दिल्ली के किरारी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने अडानी मामाले में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आप विधायक ने सदन में कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) में घोटाला करने का आरोप लगाया.
'आकाश से पाताल तक अडानी ही अडानी'
दरअसल, सदन में ऋतुराज गोविंद झा ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'द्वारका एक्सप्रेसवे में घोटाला नहीं महाघोटाला हुआ है. 75 हजार किलोमीटर की सड़क बनाने में इन्होंने लगभग सात सौ पचास लाख करोड़ का घोटाला किया है और जब भी पैसे और प्रोजेक्ट की हो ऐसा हो ही नहीं सकता की इनके मित्र अडानी की बात न हो. चौथी पास राजा की एक ही कहानी आकाश से पालात तक अडानी ही अडानी.. आप विधायक ने आगे कहा कि, देश के अधिकतर राज्यों में अडानी का ही प्रोजेक्ट है. देश में कोयला से लेकर जहाज तक सब कुछ प्रधानमंत्री के मित्र आडानी का ही है. तो पीएम का यही कहना है कि, सौगंध मुझे इस मिट्टी का मैं आम आदमी को नहीं जीने दूंगा.'
केंद्र के इशारे पर अधिकारी डाल रहे काम में बाधा
इससे पहले आप विधायक ऋतुराज गोविंद ने दावा किया था कि विकास कार्यों में दिल्ली के अधिकारी लगातार बाधा डाल रहे हैं. काम को रोक देते हैं. पूछने पर सही जानकारी नहीं देते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास कार्यों को केंद्र के इशारे पर अधिकारी न रोकें. विकास के काम अनाधिकृति कॉलोनियों कराए जा रहे हैं वो वहां के लोगों की मौलिक आवश्यकताएं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

