Delhi Vidhan Sabha Satra: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का विरोध किया. इस बीच दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान के सामने विधायक राजेश रिशी ने उत्तम नगर के पंखा रोड पर जर्जर हुए फ्लाईओवर का मुद्दा उठाया. राजेश ऋषि ने कहा कि, द्वारका उत्तम नगर में पंखा रोड पर एक फ़्लाइओवर है, जिसकी स्थिति अभी एकदम जर्जर है. एमसीडी ने 2014-15 में इसे पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर किया था, लेकिन अभी उसके हिस्से टूटकर गिर रहे हैं.
'पेंट करके की लीपापोती'
राजेश ऋषि ने आगे कहा कि, हाल ही में उसपर पेंट करके लीपापोती कर दी गई. इस पर एक साइकिल पथ है, लेकिन यहां लाइट नहीं हैं जिसकी वजह से यहां रात में गंदे काम होते हैं. पुलिस को पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. वहीं आप विधायक प्रकाश जारवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का काम रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि जल बोर्ड के पास पैसे नहीं हैं. फाइनेंस सेक्रेटरी द्वारा काम रोके जा रहे हैं.
विपक्ष ने उठाया ये मुद्दा
वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी विधानसभा सत्र में डीटीसी बसों का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. डीटीसी के पास आज लगभग 3,992 बसे हैं, जिनमें से 3304 बसें आउट डेटेड हैं. आए दिन ब्रेक डाउन होता है. हम आठ साल में डीटीसी की एक भी सीएनजी बस नहीं खरीद पाए उसके बावजूद डीटीसी घाटे में चल रही है. 2013, 2015 और 2020 में भी सीएम ने डीटीसी के ठेकाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन उन्हें रेगुलर नहीं किया गया. रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है. मेरी ट्रांसपोर्ट मंत्री से अपील है कि जल्द से जल्द CNG बसें खरीदी जाएं और कर्मचारियों को समय पर वेतन पेंशन मिलें और उन्हें रेगुलर किया जाए.
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- अच्छे दिन कहां हैं, भूल गए?