Delhi Assembly Session: 'भारत में अब दो अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए', दिल्ली विधानसभा में AAP नेता का बयान सुन कोई नहीं रोक पाया हंसी
Delhi Vidhan Sabha Satra: आप विधायक कैलाश गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब देश में दो अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए हैं. एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे अजय दत्त जी.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा सदन (Delhi Assembly Session) की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होते ही सबसे पहले दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला (Rakhi Birla) ने सदन के सदस्यों को सूचित करते हुए बताया है कि आज हमारे लिए खुश होने का दिन है. उन्होंने कहा कि आप विधायक अजय दत्त (Ajay Datt) को कंबोडिया के चुनाव आयोग ने अपने यहां चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उन्हें इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किया है. वो इंडिया के पहले विधायक हैं जिन्हें विदेश में होने वाले चुनावों के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
राखी बिड़ला के इस बयान के बाद नजफगढ़ से आप विधायक कैलाश गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजय दत्त जी को कंबोडिया में होने वाले चुनावों के लिए आब्जर्वर नियुक्त होने पर बहुत बहुत बधाई. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि अब हमारे देश में दो अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए हैं. एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और दूसरे आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त जी. उनके इस बयान पर सदन में ठहाका गूंज उठा. अधिकांश विधायक सदन में हंसने लगे. मारे हंसी के विधायकगण जोर जोर से मेज भी थपथपाने लगे. इस दौरान सदन ठहाकों से गूंज उठा. जब हंसी मजाक का माहौल थमा तो गुलाब सिंह ने सदन के पटल पर ओल्ड ऐज पेंशन का मुद्दा उठाया. साथ ही सदन से इस मसले को गंभीरता से लेने की मांग की.
मणिपुर हिंसा के बाद भी पीएम चुप क्यों हैं?
बता दें कि राजधानी में दिल्ली सेवा कानून 2023 लागू होने के बाद आप सरकार ने दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई है. पिछले तीन दिनों से अलग-अलग मसलों पर दिल्ली विधानसभा में बहस जारी है. गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली विधानसभा के सदन को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुआ उससे दुनियाभर में देश की छवि खराब हुई. इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी चुप हैं. आज सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही जारी है. बताया जा रहा है कि आज सदन में दिल्ली सेवा कानून पर बहस होने की संभावना है.