Delhi Assembly Session: बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा, सौरभ भारद्वाज बोले- 'राज्यसभा-लोकसभा में जाएं, उन्हें पता चल जाएगा कि...'
Delhi Vidhan Sabha Satra: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अभी भी लोकतंत्र कायम है. जबकि संसद में लोकतंत्र मर चुका है.'
Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाजी बुधवार की सुबह 11 बजे सदन में शुरू होते ही हंगामा मच गया. बीजेपी विधायकों ने नियम विरुद्ध सदन का सत्र बुलाने का विरोध किया. इस पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक नियमों की बात करते अच्छे नहीं लगते. उन्होंने न ही हम उनके रुख पर कुछ बोलकर भाव देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को लगता है कि सदन के सत्र का संचालन गलत तरीके से हो रहा है तो उन्हें लोकसभा और राज्यसभा जाना चाहिए.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा- 'वहां जाने के बाद उन्हें पता चलेगा कि संसद में विपक्ष के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. जिस सदन की कार्यवाही के तरीके को वो गलत बता रहे हैं वो दिल्ली विधानसभा है. लोकसभा या राज्यसभा नहीं है, जहां पर केंद्र की मर्जी से सबकुछ होता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अभी भी लोकतंत्र कायम है. जबकि संसद में लोकतंत्र मर चुका है.'
दिल्ली स्थिति नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की कार्य संस्कृति को दर्शाता है, जहां एक मृत व्यक्ति का भी अपमान किया जा रहा है.
सिर्फ कार्यसूची में शामिल विषयों पर होगी चर्चा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैं उपराज्यपाल द्वारा लिखे गए पत्र का समर्थन करता हूं. आप एक विधानसभा बताइए जहां प्रश्नकाल नहीं होता हो. इससे आगे रामवीर सिंह बिधूडी ने कहा कि मैंने 12 नोटिस दिया है. इसके जवाब में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मैं इन नोटिस को स्वीकार नहीं कर पा रही हूं. कार्यसूची में जो विषय दिए गए हैं, उन्हीं पर चर्चा होगी. सदन में बेवजह हंगामा मचाने की कोशिश न करें.