Delhi News: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन मिलने के बाद आज दिल्ली सरकार ने एक दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. आज के इस सत्र में पक्ष और विपक्ष में जोरदार हंगामे के आसार बताए जा रहे हैं. विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर एलजी ने भी आपत्ति जताई है. एलजी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा के चौथे सत्र के दूसरे भाग को बुलाने का प्रस्ताव दिया गया. जबकि कैबिनेट ने दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाने की सिफारिश की है. सत्र के समापन के बगैर नया सत्र कैसे बुलाया जा सकता है. यह सरकार की गंभीर चूक है.
फिलहाल, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा में सेामवार को एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक बार फिर सदन के अंदर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर देखने को मिलेगा. खासतौर पर आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में सीबीआई दफ्तर में पेशी का मुद्दा उठाया जाएगा. दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर बीते दिनो एलजी दफ्तर से फाइल आगे न बढ़ाने संबंधित विषयों को जोर-शोर से उठाया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक एक दूसरे पर जुबानी हमला कर सकते हैं.
सीएम के समर्थन में आप का प्रोटेस्ट
बता दें कि रविवार यानी 16 अप्रैल को सीबीआई द्वारा समन मिलने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद विधायक व भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन करते हुए दिखे. सीएम केजरीवाल से सीबीआई ने नौ घंटे 30 मिनट से ज्यादा देर तक पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों से सीएम से 56 सवाल पूछे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीबीआई से पूछताछ के बाद कहा कि वह किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. अगर उन्हें 100 बार सीबीआई और ईडी द्वारा बुलाया जाएगा तो वह 100 बार जाने के लिए तैयार.