Delhi assembly Update: आप-बीजेपी का रुख साफ, सदन में दूसरे दिन भी हंगामे के आसार
Delhi assembly Update: एलजी, एमसीडी, प्रदूषण और टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड न भेजने के मुद्दे पर आप-बीजेपी में तकरार की वजह से दूसरे दिन भी सदन में सार्थक बहस के आसार कम हैं.
Delhi assembly News: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रुख से साफ है कि आज भी सदन में जनता के मुद्दे पर बहस करने और फैसला लेने के बदले, पहले दिन की तरह हंगामे के आसार हैं. ऐसा इसलिए कि सत्ता पक्ष और विपक्ष कोई भी अपने-अपने एजेंडे से टस से मस होने को तैयार नहीं. एक तरफ आप के विधायक एमसीडी, दिल्ली सरकार के कामकाज में दखलंदाजी और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) के रुख के खिलाफ सख्त तेवर में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक न केवल एलजी का बचाव कर रहे हैं, बल्कि वो केजरीवाल सरकार पर सदन में विपक्ष की आवाज दबाने का भी आरोप लगा रह हैं.
विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे की वजह से स्थगित होने के बाद उग्र तेवर दिखाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सोमवार को खुद सड़क पर उतर आए. वह आम आदमी पार्टी के एलजी के खिलाफ मार्च में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एलजी पर हमला बोलते हुएक हा था कि हम अपने सभी साथी विधायकों के साथ राजनिवास के सामने खड़े हैं. ये बड़े दुख की बात है कि एलजी साहब ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट और विधायकों से मिलने से मना कर दिया. हम दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को प्रतिनिधित्व करते हैं. ये 2 करोड़ लोगों का अपमान है. इस तरह की मानसिकता ठीक नहीं है. भला एलजी साहब फाइल कैसे रोक सकते हैं? उनके पास अधिकार नहीं है, वो गुंडागर्दी कर रहे हैं. पिछले साल मुझे भी विदेश नहीं जाने दिया, लेकिन टीचर्स को तो जाने दो! गरीबों के बच्चों से क्या दुश्मनी है? इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि BJP दिल्ली ठप कर दिखाना चाहती है कि केजरीवाल से दिल्ली नहीं चल रही है. सीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में हम दिल्ली की जनता का नुकसान नहीं होने देंगे.
मूल मुद्दे पर बहस से दूर भाग रही केजरीवाल सरकार
वहीं बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने और जानलेवा प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में पहले दिन जमकर हंगामा मचाया. दरअसल, बीजेपी विधायक सदन में प्रदूषण के मसले पर चर्चा न कराने से सख्त नाराज थे. बीजेपी विधायकों का आरोप है कि सरकार मूल मुद्दों पर विधानसभा में बहस नहीं कराना चाहती है. वो जनहित के मुद्दों से दूर भाग रही है. प्रदूषण पर चर्चा न करवाने से नाराज बीजेपी विधायक मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अपने साथ ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर सदन में पहुंचे थे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने एजेंडे को लेकर जमकर हंगामा मचाया. इसका नतीजा यह निकला कि स्पीकर रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: 24 जनवरी को LG की बैठक में निकलेगा एमसीडी मेयर चुनाव का हल? फैसले पर रहेंगी सबकी नजरें