Delhi Assembly Winter Session Adjourned Till Thursday: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा और अंतिम दिन हंगामेदार रहा. इसके बाद सदन को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिनों के लिए बुलाया गया था, लेकिन अब सदन का कार्यकाल एक दिन के लिए बढ़ाया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक दिल्ली के मुख्य सचिव, वित्त सचिव और स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने की मांग को लेकर वेल में पहुंच गए और नारे लगाने लगे. इस दौरान स्पीकर राम निवास गोयल ने उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया, लेकिन हंगामा जारी रहा. ऐसे में सदन को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.


आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति ने अपनी जांच में यह पाया है कि इन अफसरों ने षड्यंत्र के तहत मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल और दिल्ली जल बोर्ड के काम रोक कर लोगों को परेशान किया. इसे लेकर ही आप के विधायक इन अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने यमुना नदी में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के चार विधायकों को सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया.


बीजेपी विधायकों ने स्पीकर को दिए यमुना के पानी के सैंपल


बीजेपी के विधायकों ने यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी, जिसे अध्यक्ष ने अस्वीकार करते हुए कहा कि वह किसी नियम के तहत किसी चर्चा की अनुमति नहीं देंगे. विधायकों ने दो बोतलों में यमुना के पानी के नमूने अध्यक्ष को दिए. इस पर अध्यक्ष ने आगाह किया, "पानी तेजाब से दूषित पाया गया, तो बीजेपी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी.


इन बीजेपी विधायकों को निकाला गया सदन से बाहर


उन्होंने बीजेपी विधायकों से कहा, "एलजी ने सदन को पंगु बना दिया है और बीजेपी के विधायकों को इसके लिए शर्मिंदा होना चाहिए. बीजेपी के विधायकों को उपराज्यपाल के पास जाकर उनसे सदन का मखौल उड़ाना बंद करने को कहना चाहिए." राम निवास गोयल ने मार्शल को बीजेपी के विधायक अजय महावर, अनिल बाजपेयी, मोहन सिंह बिष्ट और ओपी शर्मा को सदन से बाहर निकालने का निर्देश दिया. इसके बाद बीजेपी के बाकी विधायकों ने विरोध में सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें- Delhi: विधानसभा में AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने लहराई नोटों की गड्डी, BJP बोली- 'ड्रामा करना...'