राजधानी दिल्ली में भी निगम चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जहां कुछ ही महीनों में दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने हैं, ऐसे में एमसीडी में बीजेपी की सरकार जनता को लेकर कई योजनाएं ला रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ, युवाओं को रोजगार देने के लिए "अटल आहर योजना" को नए सिरे से शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया है.


Fresh start of Atal Aahar Yojana in SDMC: एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की ओर से "अटल आहर योजना" को नए सिरे से शुरू किए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया, जिसको लेकर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन बीके ओबेरॉय ने एबीपी न्यूज को बताया कि, "दक्षिणी दिल्ली के हर एक जोन में 10-10 फूड कियोस्क शुरू किए जाने की अनुमति दी जा रही है. जिसके लिए किसी भी व्यक्ति के पास यदि अपनी खुद की जगह है, तो वह एसडीएमसी से लाइसेंस लेकर वहां पर फूड कियोस्क शुरू कर सकता है." उन्होंने आगे बताया कि, "एसडीएमसी के 4 जोन हैं. ऐसे में 40 फूड कियोस्क दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत शुरू होंगे और इसके बाद इनकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी."


फूड कियोस्क खोलने के लिए युवाओं से नहीं लिया जायेगा कोई लाइसेंस चार्ज
बीके ओबरॉय ने बताया कि, "यह फूड कियोस्क शुरू करने के लिए युवाओं से कोई भी लाइसेंस चार्जेस नहीं लिए जाएंगे. यदि उनके पास कहीं पर भी कोई अपनी जगह है तो वह एसडीएमसी से लाइसेंस लेकर यह फूड कियोस्क शुरू कर सकते हैं." उन्होंने बताया कि, "इससे ना केवल उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि कई लोगों को भी सस्ते दामों पर खाना मिल सकेगा.


स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने फूड कियोस्क में मिलने वाले खानों को लेकर बताया कि, "इन फूड कियोस्क पर सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना सब्सिडी रेट पर 10 से 15 रूपये में उपलब्ध होगा. वहीं दोपहर के बाद फूड कियोस्क का मालिक अपने हिसाब से इसे चला सकेगा, इसके साथ ही वह कियोस्क पर खाने के साथ-साथ पानी कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान को भी बेच सकेगा." उन्होंने बताया कि एसडीएमसी की ओर से यह पहल की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रोजगार पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि, "अभी इसको लेकर स्टैंडिंग कमेटी ने प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए जल्द ही आवेदन के लिए भी पूरी जानकारी एसडीएमसी की ओर से जारी की जाएगी और फिर लोग अपने-अपने स्टॉल खोलने के लिए आवेदन कर सकेंगे."


यह भी पढ़ें:


Universities Reopening: UGC ने दी देशभर के विश्वविद्यालयों को खोलने की अनुमति, Covid Protocol का पालन होगा जरूरी


Lata Mangeshkar Death: इंदौर के लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय में हैं लता जी के 7000 गीतों का दुर्लभ संग्रह