'ग्राउंड जीरो पर तैनात होंगे 10000 सिविल वॉलंटियर्स और बस मार्शल्स', दिल्ली CM आतिशी का बड़ा फैसला
Delhi News: दिल्ली के सभी PUC जांच केंद्रों, एमसीडी, डीपीसीसी और अन्य एजेंसियों के साथ काम करने वाल ये वॉलंटियर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहनों को गलत तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट न मिलें.
Delhi Air Pollution News: दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शल्स प्रदूषण के खिलाफ अभियान में ग्राउंड जीरो पर तैनात किए जाएंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चतरीय बैठक में इसको लेकर एक योजना तैयार की गई. बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे.
सीएम आतिशी के मुताबिक प्रदूषण के खिलाफ जंग में 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियरों और बस मार्शलों को ग्राउंड जीरो पर तैनात किया जाएगा. सप्ताह भर में इनका पंजीकरण शुरू होगा. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शल्स यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहनों को गलत तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट न मिलें. इसके लिए सभी पीयूसी जांच केंद्रों पर सिविल डिफेंस और बस मार्शल तैनात किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रैप की पाबंदियां बढ़ने के साथ दिल्ली की सीमाओं पर चेकिंग के लिए एनफोर्समेंट टीमों के साथ बस मार्शलों की भी तैनाती होगी. प्रदूषण रोकथाम के लिए एमसीडी, डीपीसीसी और एनफोर्समेंट टीमों की मदद के साथ-साथ जागरूकता अभियानों में भी मार्शलों की तैनाती होगी.
बीजेपी ने रची ये साजिश
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बसों में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए 2017-18 में दिल्ली सरकार ने बसों में बस मार्शल तैनात किए थे. ये बस मार्शल 2 से 3 शिफ्ट में काम करते थे. ये मार्शल्स महिलाओं की परेशानी को दूर करने में मदद करते थे. केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए आतिशी ने कहा कि 2023 के अप्रैल से केंद्र सरकार ने इन बस मार्शलों को हटाने की साजिश रची. अप्रैल 2023 से इनकी तनख्वाह रोक दी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने तब बार-बार लिखित में कहा कि बस मार्शलों को तनख्वाह मिलनी चाहिए. बसों में उनकी तैनाती होनो चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत अक्टूबर 2023 में 10,000 बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वालंटियर्स को नौकरी से हटा दिया.
JNU में ABVP और लेफ्ट छात्र गुटों के बीच झड़प, भगवान राम और सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप