हिल स्टेशन जाकर देखना था स्नोफॉल, पैसों के इंतजाम के लिए हथियार की नोंक पर लूटे 50 हजार
Delhi Crime: द्वारका जिले के बिंदापुर थाना इलाके में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Dwarka Loot Case: द्वारका जिले की एटीएस पुलिस ने बिंदापुर थाना इलाके में गन पॉइंट पर हुई लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अयान, मोहम्मद आफताब और मोहम्मद अलताब के रूप में की गई है. ये सभी बिंदापुर इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक, एक देशी कट्टा और लूट की रकम से 32 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं.
बंदूक की नोक पर लूट 50 हजार
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को पीसीआर कॉल से पुलिस को बंदूक की नोक पर लूट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता मुकेश ने बताया कि वह बिंदापुर के महावीर एनक्लेव पार्ट 2 में ग्रोसरी शॉप चलाता है. उसने बताया कि वह जब शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे अपनी स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सरकारी स्कूल के पास बाइक ओर सवार तीन अज्ञात लड़के उसके पास पहुंचे और गन पॉइंट पर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर बिंदापुर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख और एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई धनंजय, एएसआई विजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जयराम, मनोज, राजेश, इंदर एवं अन्य की टीम का गठन किया गया था.
500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला
टीम ने आरोपियों की तलाश में उनके रूट को फॉलो करते हुए इलाके के 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और उनसे प्राप्त अंधेरे तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस टीम को आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली और उन्होंने लूट की वारदात में शामिल रहे सभी छह आरोपियों को दबोच लिया.
हिल स्टेशन पर लूट की वारदात को अंजाम
पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे हाल ही में जेल से छूट कर आये थे. वे सभी हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते थे. लेकिन वहां की बर्फबारी का आनंद लेने की मंशा में पैसों की किल्लत बाधा बन रही थी. जिसे दूर करने के लिए उन्होंने लूट की योजना बनाई. इसमें उनके एक साथी, जिसकी कपड़े की दुकान उसी मार्केट में हैं, ने पीड़ित के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई थी. आरोपियों ने उसी रात उत्तम नगर थाना इलाके में भी लूट की कोशिश की थी.
पुलिस ने इन मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. इनकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और उत्तम नगर थाने के दो मामलों का खुलासा करने में कमायाबी पाई है.
इसे भी पढ़ें: 'AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, BLOs को दी लिस्ट', CM आतिशी का बड़ा आरोप