Auto Expo 2025: एक दशक बाद दिल्ली लौटा गाड़ियों का महा मेला, ऑटो एक्सपो में इन लोगों के लिए बेहतरीन मौका
Delhi Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इस एक्सपो में 34 से ज्यादा ऑटो कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसमें हाइड्रोजन-इथेनॉल चलने वाली गाड़ियों को भी शोकेस किया जाएगा.
ये कंपनियां ले रही हैं हिस्सा
टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, हुंडई, किआ, JSW MG मोटर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, स्कोडा ऑटो फोक्सवागन, BYD, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल, यामाहा इंडिया, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक के अलावा वियतनाम की कंपनी विनफॉस्ट भी अपने प्रोडक्ट के साथ इस एक्सपो में हिस्सा ले रही हैं.
ऑटो एक्सपो का आयोजन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ही CII और ACMA के साथ मिलकर कर रहा है. यह आयोजन 17 से 22 जनवरी के बीच भारत मंडपम में होगा और गाड़ियों के शौकीनों के लिए यह एक अवसर होगा, जिसे वे मिस नहीं कर सकते.
बता दें कि आखिरी बार प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो 2012 में आयोजित किया गया था, उसके बाद से ही इसे ग्रेटर नोएडा शिफ्ट कर दिया गया था. पिछले पांच बार से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में इसका आयोजन किया जा रहा था. लेकिन, अब यह ऑटो-एक्सपो दिल्ली लौट चुका है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तहत कुल 9 ऑटो से जुड़े शोज का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन, इनमें से जिसका सबसे ज्यादा क्रेज रहता है, वो ऑटो एक्सपो प्रगति मैदान में 17 से 22 जनवरी के बीच होगा.
इन शोज का होगा आयोजन
• ऑटो एक्सपो-द मोटर शो
• ऑटो एक्सपो-द कंपोनेंट्स शो
• मोबिलिटी टेक पवेलियन
• अर्बन मोबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शो
• भारत बैटरी शो
• भारत निर्माण उपकरण शो
• स्टील पवेलियन
• इंडिया इंटरनेशनल टायर शो
• इंडिया साइकिल शो
यह आयोजन दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों- भारत मंडपम (नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका) और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में होगा. यह विशाल आयोजन 200,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला होगा और इसमें 5,00,000 से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स पर्सन भी करेंगे शिरकत
यह ऑटो एक्सपो एक शानदार आउटिंग का विकल्प होगा, जिसमें पूरी फैमिली के लिए कुछ न कुछ होगा. एक्सपो के फूड कोर्ट में हर तरह के खाने-पीने के सामान का इंतजाम रहेगा और कई तरह के एंटरटेनमेंट शोज भी लगातार होते रहेंगे. इसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स पर्सन भी शिरकत करेंगे, जिन्हें भी देखने का मौका आपको मिल सकता है.
SIAM के डायरेक्टर जनरल, राजेश मेनन ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि पिछली पांच बार से लगातार ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जा रहा था. भारत मंडपम जैसी सेंट्रल लोकेशन होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को भी यहां पहुंचने में आसानी रहेगी. एक्सपो की शुरुआत 17 जनवरी से होगी और 22 तक चलेगा, लेकिन आम लोगों के लिए 19 जनवरी से एंट्री शुरू होगी.
मुफ्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पा सकेंगे प्रवेश
इस बार ऑटो एक्सपो में सिर्फ फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर आप इसमें एंट्री पा सकते हैं. इसके लिए आपको न तो टिकट की जरूरत पड़ेगी न ही कहीं जाने की जरूरत होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दो विकल्प हैं. आप दिल्ली मेट्रो के ऐप या फिर जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस एक्सपो का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में आज कांग्रेस जारी करेगी तीसरी गारंटी, बेरोजगारी भत्ते पर होगा बड़ा ऐलान?