मंत्री कैलाश गहलोत से मिला दिल्ली ऑटो यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, केजरीवाल सरकार की तारीफ की
Delhi Auto Union News: दिल्ली ऑटो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के सामने अपनी चिंताओं को उठाया और इसके जल्द समाधान के लिए सरकार से समर्थन की मांग की.
Delhi Auto Union Met Kailash Gahlot: दिल्ली ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों और ऑटो ड्राइवर्स ने बुधवार (24 जुलाई) को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री के सामने अपनी समस्याएं और मुद्दे रखे. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार के कामकाज की सराहना की. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भी इन प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है.
अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी चिंताओं को उठाया और इसके जल्द समाधान के लिए सरकार से समर्थन मांगा.
ऑटो चालकों ने कहा "THANK YOU KEJRIWAL"❤️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 24, 2024
आज दिल्ली के ऑटो संगठनों के प्रतिनिधियों और ऑटो चालकों ने केजरीवाल सरकार के अच्छे काम की सराहना करते हुए CM अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद किया 🙌🛺
उन्होंने अपने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। मंत्री @kgahlot जी ने सभी मुद्दों के शीघ्र… pic.twitter.com/9xEXoalNaz
ऑटो लाइसेंस का उठाया मसला?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले उन्हें ऑटो लाइसेंस लेने के लिए ऑटो चलाकर टेस्ट देना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार ने नया नियम बना दिया है कि अगर उन्हें ऑटो चलाने का लाइसेंस लेना है तो उन्हें कार चलाकर टेस्ट देना होगा, ऐसा गहलोत के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है.
कैलाश गहलोत ने क्या कहा?
इससे उन ऑटो चालकों को परेशानी हो रही है जो कार चलाना नहीं जानते और ऑटो लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे हैं. बयान में कहा गया है कि इस पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अधिकारियों से बात करेंगे और इसका समाधान निकालेंगे.
परिवहन विभाग के नए दफ्तर को लेकर क्या शिकायत?
बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई एक और चिंता यह थी कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने अपना दफ्तर बुराड़ी से राजपुरा रोड पर स्थानांतरित कर दिया है, लेकिन नए ऑफिस में अभी तक कोई वाटर कूलर नहीं लगाया गया है और कोई वेटिंग एरिया भी नहीं बनाया गया है.
इसमें कहा गया है कि परिवहन मंत्री गहलोत ने यूनियन को आश्वासन दिया कि सरकार उनके हितों को प्राथमिकता देगी और उनके मुद्दों को तुरंत हल करने की दिशा में काम करेगी.
ये भी पढ़ें:
आनंद विहार, निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज...दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, पढ़ें लिस्ट