Delhi: दिल्ली में ऑटो रिक्शा-टैक्सी की सवारी हुई महंगी, नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं, जेब पर कितना होगा असर?
Delhi Auto Rickshaw Fare: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से ड्राइवर्स के मुनाफे पर काफी असर पड़ा. इसे ध्यान में रखते हुए किराए को संशोधित किया गया है.

दिल्ली में अब ऑटो की सवारी महंगी होगी. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ऑटो का मीटर अब 25 के बजाय 30 रुपये से डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी
बिना एयर कंडीशन (एसी) वाली टैक्सियों के लिए न्यूनतम किराये के बाद यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये देने होंगे. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है. एसी वाले टैक्सी का किराया पहले एक किलोमीटर के लिए 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
क्या बोले दिल्ली के परिवहन मंत्री?
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने देखा है कि हाल के महीनों में देश में ईंधन की कीमतों में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ड्राइवरों के मुनाफे पर काफ़ी असर पड़ा है. बढ़ी हुई लागत ने इन चालकों को कम किलोमीटर की ड्राइव करने के लिए बाध्य कर दिया है जिसकी वजह से दिल्ली के नागरिकों को भी काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी.
कैलाश गहलोत ने कहा कि इस दौरान लोगों को ज़रूरत के समय ऑटो और टैक्सी मिलने में काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी. इसे ध्यान में रखते हुए ऑटो टैक्सी के किराये को संशोधित किया गया है. ताकि ऑटो टैक्सी चालकों की आमदनी पर फ़र्क़ ना पड़े और लोग को भी परेशान ना झेलनी पड़े.
दरअसल कुछ दिनों पहले ऑटो और टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सरकार के सामने ये मांग रखी थी कि सीएनजी के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी के बाद अब ऑटो-टैक्सी के किराये में भी बदलाव किया जाना चाहिए. इस मांग को ध्यान में रखते हुये दिल्ली सरकार ने मई 2022 में एक 13 सदस्यों की कमेटी गठित की. इसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपीं और फिर इसी रिपोर्ट के आधार पर किराये में बढ़ोतरी कर दी गयी.
Yamuna River: यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर BJP के आरोपों पर AAP का जवाब, कहा- हर केमिकल जहर नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

