Delhi Auto-Taxi Fare: दिल्ली में पड़ने जा रही महंगाई की एक और मार, ऑटो-टैक्सी का इतना बढ़ने वाला है किराया
Delhi Auto-Taxi Fare: साल 2019 में ऑटो किराया बढ़ा था. उस समय बेस प्राइस के अलावा प्रति किलोमीटर 1.50 रुपये के हिसाब से किराया बढ़ाया गया था. ऑटो का बेस किराया 30 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है.
Delhi Auto-Taxi Fare: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ सकती है. दरअसल दिल्ली में जल्द ही ऑटो और टैक्सी से सफर करना महंगा हो सकता है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑटो, टैक्सी का किराया बढ़ाने की सिफारिशों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. साथ ही वित्त विभाग ने भी किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी देकर अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया है. बताया जा रहा है कि किराया बढ़ाने का प्रस्ताव अब कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही बढ़ा किराया लागू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली में सीएनजी के बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने ऑटो, टैक्सी का किराया बढ़ाने के लिए 13 सदस्यीय किराया निर्धारण समिति का गठन किया था. किराया निर्धारण समिति ने जून में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश कर अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी थी. इसके बाद किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों को परिवहन विभाग ने मंजूरी देते हुए इसे सरकार के पास भेज दिया था. लंबे समय से यह फाइल वित्त विभाग के पास पड़ी हुई थी, जो अब आगे बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार
इतना हो सकता है ऑटो और टैक्सी का किराया
किराया निर्धारण समिति ने प्रति किलोमीटर की दरें बढ़ाने के साथ ही बेस किराया यानी ऑटो या टैक्सी में बैठते ही जो न्यूनतम किराया है, वह भी बढ़ाया है. आपको बता दें कि इससे पहल 2019 में भी ऑटो किराया बढ़ा था. उस समय भी बेस प्राइस के अलावा प्रति किलोमीटर 1.50 रुपये के हिसाब से किराया बढ़ा था.
जानकारी के अनुसार ऑटो का वर्तमान में बेस किराया 25 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 30 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी का 25 रुपये से 40 रुपये, जबकि टैक्सी (एसी) का 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा वर्तमान में ऑटो का प्रति किलोमीटर किराया 9.0 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है. टैक्सी का 14 रुपये से 17 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी (एसी) का 16 रुपये से 20 रुपये होने का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें- Delhi: बिना कोरोना वैक्सीन लिए टीचर को स्कूल जाने की मिली इजाजत, जानें- दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ये फैसला