Delhi Auto Taxi Fare Hike: दिल्ली में महंगा हुआ ऑटो-टैक्सी का सफर, केजरीवाल सरकार ने नोटिफाई किए नए रेट
Delhi Auto Taxi Fare: ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये की बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा. इसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये की बजाय 11 रुपये चुकाने पड़ेंगे. नॉन एसी टैक्सियों की रेट भी जान लें.
Delhi Auto Taxi Fare Hike News: बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराये की नई दरों को नोटिफ़ाई कर दिया है. यानि अब आपको ऑटो-टैक्सी के लिए नई दर के हिसाब से किराया चुना पड़ेगा. ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा. वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे.
गौरतलब है कि पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अक्टूबर 2022 में संसोधित किराये को दी थी मंजूरी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराये को मंजूरी दी थी. सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो और टैक्सी चालक लंबे समय से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे. उनके इसी अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष ही किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी की रिपोर्ट पर किराये में किया गया था बदलाव करने का ऐलान किया था, जिसे अब नोटिफाई कर दिया गया है. यानी अब यात्रियों को बढ़े हुए दाम के हिसाब से किराया चुकाने पड़ेंगे.
पिछले वर्ष तकरीबन 73 प्रतिशत तक बढ़े सीएनजी के दाम
इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 79.56 रुपए प्रति किलो सीएनजी है. गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान सीएनडी तकरीबन 73 प्रतिशत तक महंगा हो गया है. 1 अक्टूबर 2022 को CNG 45.5 रुपए प्रति KG था, जबकि वक्त यानी 11 जनवरी 2023 को CNG 79.56 रुपए प्रति किलो पर है. इस तरह पिछले 14 महीनों में CNG 34.06 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है. CNG की कीमतों में वृद्धि के वजह से ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ ही निजी वाहन मालिकों को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.