Delhi News: देश भर में लगातार पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और सीएनजी( CNG) के बढ़ती कीमतों की वजह से आज दिल्ली में चक्का जाम करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बढ़ती कीमतों से परेशान कैब और ऑटो यूनियन ने किराया बढ़ाने की मांग रखी है. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार यानी आज से दिल्ली में टैक्सी और ऑटो यूनियन ने हड़ताल करने का फैसला किया है.
ऑटो यूनियन ने हड़ताल से लोगों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है. उनका कहना है कि वे कुछ नहीं कर सकते. ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
भारतीय मजदूर संघ ने दी ये जानकारी
भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में हड़ताल की घोषणा की है. उनका दावा है कि इन दो दिनों में बड़ी संख्या में ऑटो और कैब दिल्ली की सड़कों पर नहीं उतरेंगे. वहीं, दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने कहा कि वह सोमवार से 'अनिश्चितकालीन' हड़ताल पर रहेगी.
दिल्ली ऑटो संघ का कहना है कि केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन होने जा रहा है. आरोप लगाया कि सीएनजी के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं.
बता दें कि सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही है लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए जो नजर नहीं आ रहा है. हमारी मांग है कि सरकार (केंद्र और दिल्ली) सीएनजी की कीमतों पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान करे.’’
इसे भी पढ़ें: