Delhi News: सफदरजंग अस्पताल में बंद होगी ऑटो-रिक्शा की एंट्री, इमरजेसी ब्लॉक जाने के लिए मिलेगी छूट
Delhi News: सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी एल शेरवाल ने कहा एक महीने के अंदर हम 5 ई रिक्शा खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा सेवा मरीजों के लिए मुफ्त होगी.
Delhi News: दिल्ली के सफदजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के परिसर में कुछ दिनों के बाद ऑटो रिक्शा (Autorickshaws) को एंट्री नहीं मिलेगी. अस्पताल के परिसर में यात्रा करने के लिए जिन मरीजों के पास निजी वाहन नहीं होगा उनके लिए अस्पताल अब परिसर में बैटरी से चलने वाले 5 ई रिक्शा की शुरूआत करने जा रहा है.
इमरजेंसी ब्लॉक के लिए ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध नहीं
इसी के साथ अस्पताल परिसर में ऑटो रिक्शा का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. हालांकि सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में मरीजों को लाने-ले जाने वाले ऑटो रिक्शा पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी एल शेरवाल ने कहा कि यह सुविधा अस्पताल के गेट नंबर 1 से गेट नंबर 7 के बीच संचालित की जाएगी क्योंकि इन दोनों गेटों के बीच काफी अफरातफरी रहती है. उन्होंने कहा कि हम बैटरी रिक्शा खरीदे की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं और 1 महीने के भीतर हम ई-रिक्शा खरीद लेंगे.
मरीजों को मुफ्त मिलेगी ई रिक्शा सेवा
डॉ. शेरवाल ने कहा कि ये 6 सीटों वाले वाहन बहुत कारगर साबित होंगे और मरीजों और उनके तीमारदारों को इनसे बहुत सहूलित मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी और डॉक्टर व कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे गरीब, विकलांगो और बुजुर्गों, मरीजों उनके तीमारदारों को काफी मदद मिलेगी जिन्हें पैदल ही परिसर के अंदर एक लबीं दूरी तय करनी पड़ती है. डॉ शेरवाल ने कहा कि पांच बैटरी रिक्शों की खरीद उस तीन करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की राशि से की जा रही है जिसे अस्पताल ने पिछले साल कायाकल्प पुरस्कार के तहत जीता था.
यह भी पढ़ें:
Delhi: ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप के वीडियो किए जा रहे थे शेयर, 23 अकाउंट बंद
Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा