Delhi AutoTaxi Strike: दिल्ली में इस दिन नहीं चलेंगे ऑटो-टैक्सी और स्कूल कैब, जानें क्या है पूरा मामला?
Delhi Aggregator Policy 2023: ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने दिल्ली सरकार से किराए में बढ़ोतरी समेत कई मांगों और एग्रीग्रेटर पॉलिसी 2023 के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी दी.
Delhi News: ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन पिछले काफी वक्त से दिल्ली सरकार से किराए में बढ़ोतरी समेत कई मांगों और एग्रीग्रेटर पॉलिसी 2023 का विरोध करती आ रही है. इसे लेकर पिछले महीने 29 तारीख को मीटिंग मिनट्स एजेंडा को लेकर बैठक भी हुई थी. आप सरकार ने एक हफ्ते के भीतर उन्हें राहत देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक उनकी मांगों को नहीं माना गया है. अब इसको लेकर ऑटो-टैक्सी और स्कूल कैब यूनियन ने दिल्ली में दो दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी है.
ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने कहा कि ऑटो-टैक्सी और स्कूल कैब चालकों को कोई राहत नहीं दी जा रही है. साथ ही यूनियन एग्रिग्रेटर पॉलिसी 2023 के भी खिलाफ है, जिस पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने और उसे पूरा करावने के लिए वे आगामी 3 जुलाई से दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. ऑटो टैक्सी और स्कूल कैब संचालकों ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो दिल्ली में टैक्सी सेवा को ठप्प कर देंगे. ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के नेताओं का कहना है कि केजरीवाल सरकार एग्रीग्रेटर पॉलिसी भी वापस ले.
हफ्ते भर के भीतर नहीं मिली राहत, तो करेंगे हड़ताल
बता दें कि ऑटो-टैक्सी यूनियन लगातार किराए में वृद्धि, ऑटो की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने, ऑटो फाइनेंसर माफिया पर शिकंजा कसने, ओला-उबर एप पर प्रतिबंध लगाने और बिना परमिट.फिटनेस के दौड़ रही ई-रिक्शा की जब्ती, रैपीडो बाइक टैक्सी पर सुप्रीम कोर्ट के एनफोर्समेंट द्वारा कार्रवाई करने और यूपी-हरियाणा के टैक्सी द्वारा दिल्ली से सवारियों को लिए जाने पर रोक समेत कई मांग कर रही है. इसको लेकर उन्होंने सरकार को हफ्ते भर का समय दिया है. अगर इस दौरान उनकी मांगों को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई तो वे अपने सहयोगी ऑटो-टैक्सी और स्कूल कैब वाहन चालकों के साथ मिल कर दो दिवसीय हड़ताल करेंगे.