Delhi News: फेसबुक लाइव पर AAP पार्षद से मांग करना पड़ा भारी, युवक का अपहरण कर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
Delhi News: पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पार्षद और उनके तीन साथियों ने मिल कर बुरी तरह से उसे मारा-पीटा और धमकी दी कि किसी को बताया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) पार्टियों ने आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आप के विधायक और मंत्रियों के बयान या फिर हरकतें भी विपक्षी दलों को केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर निशाना साधने का मौका देकर उनके लिए परेशानी बन रही हैं. ताजा मामला, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर स्थित वार्ड नंबर 183 का है, जहां के निगम पार्षद निखिल चपराना पर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर, जैतपुर थाने में आईपीसी की धारा 323/342/365 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
FIR दर्ज नहीं होने पर लोग बैठे धरने पर
हालांकि, शुरुआत में युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में जैतपुर पुलिस स्थानीय पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज करने में टालमटोल करती नजर आयी, जिस पर भड़के स्थानीय लोगों ने पीड़ित के साथ मिलकर बदरपुर के लव कुश चौक के पास सड़क पर ही बैठ कर धरना-प्रदर्शन करने लगे. इस वजह से वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन और सड़क पर लगी भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए, आखिरकार पुलिस, आरोपी पार्षद के खिलाफ पीड़ित युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने को तैयार हुई, जिसके बाद सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से हटे और फिर यातायात बहाल हो सका.
फेसबुक लाईव पर पार्षद से की ये मांग
दरअसल, पूरा मामला सड़क पर गिरी अधमरी गाय को लेकर शुरू हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार धीरज ठाकुर नाम के युवक ने सड़क पर गिरी हुई अधमरी गाय को देखने के बाद, फेसबुक पर एक लाईव वीडियो बनाया, जिसमें युवक ने स्थानीय निगम पार्षद, निखिल चपराना से गाय को हटवाने की मांग की. बस यही बात स्थानीय पार्षद को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भेज कर फेसबुक लाइव करने वाले धीरज को उठवा कर अपने ऑफिस बुलवा लिया जहां पार्षद पर युवक की पिटाई किये जाने का आरोप लगाया गया है.
पार्षद और उसके साथियों ने बुरी तरह पीटा
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में बताया कि पार्षद और उनके तीन साथियों ने मिल कर बुरी तरह से उसे मारा-पीटा और फिर धमकी दी कि किसी को बताया तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा, जिसके बाद युवक किसी तरह अपने घर पहुंचा, जहां उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पार्षद सहित उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. वहीं साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव से जब हमने पूरी घटना की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई.