Delhi News: लव जिहाद केस में पुलिसकर्मियों के बर्खास्ती की मांग, VHP ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
Delhi Bajrang Dal Protest: बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ता लव जिहाद के एक मामले में लड़की के पक्ष से शिकायत करने उत्तम नगर थाना गए थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी.
Delhi Bajrang Dal Protest: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आयुक्त को पत्र लिखकर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता (Surendra Kumar Gupta) ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर 20 अक्टूबर को उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar Police Station) में हुई घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि लव जिहाद के एक मामले में पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकतार्ओं के साथ दुर्व्यहार किया, जो बहुत अशोभनीय था.
प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस की ओर से इस तरह कानून को हाथ में लेने की घटना अशोभनीय है और समाज में इससे बहुत रोष है. विश्व हिंदू परिषद नेता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस मामले का संज्ञान लेकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Delhi: AAP ने बीजेपी पर लगाया MCD को 6 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप, LG से कार्रवाई की मांग
बजरंग दल ने भी दिल्ली पुलिस पर लगाया था आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ता लव जिहाद के एक मामले में लड़की के पक्ष से शिकायत करने उत्तम नगर थाना गए थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी. साथ ही बजरंग के दल के कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया. थाने में उस दौरान कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे. उत्तम नगर पुलिस की टीम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे आग बबूला हो गए और दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे.