Delhi News: बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने बक्करवाला में हुए हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान, लखीउर्फ काला (19 साल), कपिल देव (19), आशीष उर्फ बर्गर (19), आसिफ उर्फ चिड्डी (20), आकाश उर्फ सचिन (19) और प्रिंस (19) के रुप में हुई है. ये सभी दिल्ली के बक्करवाला इलाके के रहने वाले हैं.
इन्हें पुलिस ने उत्तराखंड में छापेमारी कर पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए 2 चाकू और आरोपियों के खून से सने कपड़े भी बरामद किए. डीसीपी सचिन शर्मा ने एबीपी लाइव की टीम को इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि, 27 नवंबर 2024 को पीसीआर कॉल से मुंडका थाना की पुलिस को बक्करवाला में एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें घायल शख्स को एसजीएम अस्पताल ले जाये जाने का पता चला, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
उत्तराखंड में छापेमारी कर दबोचे 06 आरोपी
इसके लिए एसीपी पश्चिम विहार पाटिल स्वागत राजकुमार की देखरेख में एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर श्याम सुंदर और एसीपी नांगलोई जयपाल सिंह की देखरेख में मुंडका थाना के एसएचओ गुलशन गुप्ता के नेतृत्व वाली दो टीमो का गठन किया गया था. "टीम-ए" एसटीएफ जिसमें एसआई राज कुमार, एएसआई देवेंद्र, एएसआई मंजीत, एचसी संदीप, एचसी रामबीर, सीटी मंदीप, सीटी नीरज शामिल थे, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर श्याम सुंदर, आई/सी एसटीएफ ने श्री पाटिल स्वागत राजकुमार, एसीपी पश्चिम विहार की करीबी निगरानी में किया.
"टीम-बी" जिसमें एसआई परवेश, एसआई करमवीर, एचसी संदीप डबास, एचसी संदीप शर्मा, एचसी ब्रिजेश, एचसी अमित, सीटी दीपक शामिल थे, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर गुलशन गुप्ता, एसएचओ/मुंडका ने पाटिल स्वागत राजकुमार के निगरानी में किया गया. जयपाल सिंह, एसीपी/नांगलोई को गठित किया गया.जांच के दौरान, टीमों ने तकनीकी जानकारी के अलावा मानवीय सुराग जुटाए. जिसके आधार पर टीमों ने हरिद्वार, उत्तराखंड में छापेमारी की और 06 आरोपियों को दबोच लिया.
आपसी रंजिश में की हत्या
आरोपियों ने आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात बताई. पूछताछ में उनकी निशानदेही पर आरोपियों के खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किए गए 02 चाकू बरामद किए गए. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़े: 'शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा', अवध ओझा हुए AAP के, अरविंद केजरीवाल बोले- 'आज मैं...'