Delhi News: BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों से प्रतिबंध हटा, प्रदूषण कम होने पर दी गई राहत
Delhi Pollution: वर्तमान समय में दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का खतरा लगातार मंडरा रहा है. अगले 2 से 3 दिनों में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.
Delhi Pollution News: बीते दिनों कमीशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट द्वारा राजधानी में प्रदूषण से मिले थोड़ी राहत के बाद ग्रेप के तीसरे चरण को हटा दिया गया. साथ ही इस चरण को लागू करने के बाद लगाए गए कुछ प्रतिबंधों में भी अब राहत दी गई है. जिसमें सबसे प्रमुख BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों को दिल्ली में चलने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया. ग्रेप तीसरा चरण लागू होने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा निर्देशित BS-3 और BS-4 गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद ट्रांसपोर्टर और टूर ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से सबसे ज्यादा विरोध भी देखने को मिला था.
अभी इन कार्यों पर लागू रहेगी पाबंदी
वर्तमान समय में दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का खतरा लगातार मंडरा रहा है. अभी ग्रैप प्रथम चरण और ग्रेप दूसरे चरण में आने वाले सभी पाबंदियों को लागू किया गया है. निजी निर्माण कार्य के अलावा अन्य निर्माण कार्य पर अभी भी पाबंदी लागू रहेगी. इसके अलावा भोजनालय, फैक्ट्री, कार्यालय में डीजल वाले जनरेटर पर रोक रहेगी. सड़क मरम्मत और निर्माण के लिए मशीनों से सफाई पर अभी भी रोक जारी रहेगी, लेकिन BS-3 और BS-4 गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. अब यह गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी.
मिल सकती है राजधानी को प्रदूषण से निजात
दिल्ली एनसीआर पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भी प्रदूषण का खतरा लगातार मंडरा रहा है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों और प्रदूषण मामलों के जानकारों का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा अभी भी दिल्ली में औसत AQI आंकड़ा 300 के ऊपर बना हुआ है, जो राजधानी के लिए चिंता का विषय है. अब देखना होगा कि लोगों को कब तक प्रदूषण से पूरी तरह निजात मिलता है.
ये भी पढ़ेंः Delhi MCD Results 2022: मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में दिखा AAP का दमखम, दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते 11 प्रत्याशी