Delhi NCR News: Omicron के खतरे के बीच दिल्ली में नए साल के 'जश्र' पर पाबंदी, नोएडा और गुरुग्राम मे अब तक कोई गाइडलाइंस नहीं हुई जारी
देश में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन का बढ़ता आंकड़ा दहशत फैला रहा है. संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली में नए साल के जश्न पर बैन लगा दिया गया है. यहां जानते हैं नोएडा और गुरुग्राम की क्या स्थिति है.
Delhi NCR: देश में जहां लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए उत्सुक हैं तो वहीं कोराना संक्रमण के खतरे के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज सामने आए हैं. देश में नए वैरिएंट के मामलों ने 200 का आंकडा पार कर लिया है. वहीं क्रिसमस और नए साल के जश्न में लोग संभावित खतरे को भूल न जाएं इसलिए कई बड़े शहरों में पहले ही गाइलाइन्स जारी कर दी गई हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहा पाबंदी लगाई गई है.
दिल्ली में नए साल के जश्न पर बैन
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले तो सामने आ ही रहे हैं वहीं बेहद संक्रामक बताए जा रहे ओमिक्रोन के भी अब तक 57 मामले सामने आ चुके हैं. जो कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा है. बढते मामलों के खतरे को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है. नई पाबंदियो के मुताबिक दिल्ली में किसी तरह के समारोह और गैदरिंग करने की इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बाजार व्यापार संघ को भी निर्देश दिया गया है कि वे बिना मास्क के ग्राहकों को एंट्री न दें.
गुड़गांव और नोएडा में अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नही की गई
दिल्ली में जहां नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है तो एनसीआर के गुड़गांव और नोएडा में अभी तक कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की गई है. खबर है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के न्यू ईयर ऑर्डर पर विचार कर रही है. वहीं क्रिसमस और नया साल आने में चंद ही दिन बचे हैं. प्रशासन को जल्द गाइडलाइन जारी करना जरूरी है क्योंकि नए साल की खुशी में लोग कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे को नजरअंदाज कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक