Delhi Bank Holidays In June 2024: आज से जून महीने की शुरुआत हो गई है और इस महीने में सामान्य छुटियों के अलावा कुछ त्योहारी छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टियों की है.


वहीं कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे. बात करें दिल्ली में इस महीने बैंक की छुट्टियों की तो RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, इस महीने में रेगुलर छुट्टियों के अलावा त्योहारी छुट्टियां भी होंगी. जिन्हें मिलाकर इस महीने दिल्ली में 8 बैंक छुट्टियां होंगी.


ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करने से आप परेशानी से बच सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.


07 रेगूलर और 01 त्योहारी छुट्टी


2 जून 2024- पहले रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.


8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.


9 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.


16 जून 2024- रविवार होने का कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.


17 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण दिल्ली समेत देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा.


23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे.


30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.


छुट्टियों के अनुसार बैंक के काम की योजना बनाकर परेशानी से बच सकते हैं. 


इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 08 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.


इसे भी पढ़ें:


आज से दिल्ली समेत देश भर में हो रहे 6 बड़े बदलाव, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें पूरी जानकारी