Delhi News: हर महीने की तरह सितंबर महीने में भी सामान्य छुटियों के अलावा कुछ त्योहारी छुट्टियां पड़ रही हैं, ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाना है तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करने से आप परेशानी से बच सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
दरअसल, इस महीने चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टी समेत 2 त्योहारी और G-20 के दौरान दी गयी छुट्टी को मिला कर कुल 9 छुट्टियां हैं, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप बैंक छुटियों के अनुसार बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग कर के परेशानी से बच सकते हैं.
इस महीने कुल 9 छुट्टियों के दिन बैंक रहेंगे बंद
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक: इस महीने 04 रविवार और 02 शनिवार की छुट्टी को मिला कर 06 रेग्युलर छुट्टी है, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. 7 को जन्माष्टमी के बाद 8 से 10 सितंबर तक G-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में छुटियाँ घोषित की गई हैं. जिसमें शुक्रवार के दिन विशेष तौर पर G-20 को लेकर छुट्टी रहेगी जबकि 9 और 10 को दूसरे शनिवार और रविवार के साथ G-20 की भी छुटियां भी शामिल हैं.वहीं 28 सितम्बर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस तरह से दिल्ली के बैंक इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही आप अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं.
सितम्बर महीने में बैंक की छुट्टियां:
●3 सितंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद
●7 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण दिल्ली, अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर अंचल में बैंको की छुट्टी है.
●8 सितंबर: G20 को लेकर दिल्ली में विशेष छुट्टी
●9 सितंबर: G20 को और दूसरे शनिवार के कारण दिल्ली समेत देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
●10 सितंबर: G20 को और रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
●17 सितंबर: रविवार की छुट्टी रहेगी.
●23 सितंबर: चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
●24 सितंबर: रविवार के कारण बैंक बंद.
●28 सितंबर: ईद ए मिलाद के मौका पर दिल्ली, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची अंचल में बैंक बंद रहेंगे.
इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
Delhi: समय से निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, सितंबर के 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब
अभिषेक नयन, दिल्ली
Updated at:
31 Aug 2023 08:06 PM (IST)
September Bank Holidays: इस महीने कुल 9 छुट्टियां हैं, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप बैंक छुटियों के अनुसार बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग कर के परेशानी से बच सकते हैं.
(सितंबर में दिल्ली के सभी बैंक 9 दिन रहेंगे बंद)
NEXT
PREV
Published at:
31 Aug 2023 08:06 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -