Delhi: अगर आज आप सरकारी व बैंक से संबंधित अन्य काम को निपटाने की योजना बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बुध पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से आज बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके बावजूद लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मोबाइल नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से आप अपने कार्य को जारी रख सकते हैं. इसके अलावा, मई के अन्य दिनों में भी बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि आप बैंक संबंधित जरूरी कामकाज को समस से निपटा लें.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार दिल्ली के बैंकों में मई के महीने में कई अवकाश रहेंगे जिसको लेकर पहले से लोगों को अपने बैंक संबंधित कामकाज को पूरा कर लेने की सलाह दी गई है . मई के महीने में 7, 14 ,21 ,28 मई के दिन रविवार होने की वजह से अवकाश रहेगा, इसके अलावा 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर और 13 व 27 मई को क्रमशः द्वितीय शनिवार और अंतिम शनिवार पहले से निर्धारित होने के कारण अवकाश रहेगा. इन दिनों लोगों को ऑफलाइन बैंकिंग सुविधा नहीं मिल सकेगी लेकिन नेट बैंकिंग व ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के माध्यम से लोग अपने ट्रांजैक्शन संबंधित कार्य को पूरा कर सकेंगे.
दूसरे और चौथे शनिवार को रहता है अवकाश
वैसे तो बैंकों में अलग-अलग राज्यों के अनुसार मनाए जाने वाले पर्व उत्सव के अनुसार भी छुट्टियों को निर्धारित किया जाता है लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक राज्यों में बैंकों के छुट्टी का विवरण निर्धारित रहता है. लेकिन प्रत्येक महीने के द्वितीय व अंतिम शनिवार को सभी बैंकों में अनिवार्य रूप से अवकाश रहता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने 14 साल की लड़की की बचाई जान, जबड़े से निकाला 1.5 किलो का ट्यूमर