Delhi News: हर महीने की तरह जुलाई महीने में भी सामान्य छुटियों के अलावा कुछ त्योहारी छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेगा. RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, जुलाई महीने में रेगुलर छुट्टियों के अलावा राज्य स्तर पर भी बैंकों की छुट्टियां होंगी, जिन्हें मिला कर इस महीने 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.


ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाना है तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करने से आप परेशानी से बच सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. दरअसल, इस महीने पांच रविवार और दो शनिवार की छुट्टी को मिला कर सात रेग्युलर छुट्टी है, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा विभिन्न राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर आठ छुट्टियां हैं, जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे.


जुलाई में बैंकों की रेगुलर साप्ताहिक छुट्टियां


2 जुलाई: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
9 जुलाई: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
22 जुलाई: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जुलाई: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
30 जुलाई: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.


विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्तर पर होने वाली छुट्टियां 


5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के मौके पर श्रीनगर,जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई: MHIP Day के अवसर मिजरोम की राजधानी आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
11 जुलाई: केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
13 जुलाई: भानु जयंती के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई: यू टिरोट सिंग डे के दिन शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई: आशूरा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
29 जुलाई:  मुहर्रम के अवसर पर  नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, रायपुर, जयपुर, कानपुर, नागपुर, बेलापुर, आइजोल, शिमला, पटना, अगरतला, रांची में बैंक बंद रहेंगे.


छुट्टी देककर ही जाए बैंक


इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल आठ दिन बैंक बंद रहेंगे. जबकि राज्य स्तर को जोड़ कर बैंक की कुल 15 छुट्टियां इस महीने पड़ने वाली हैं. अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.



यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: दिल्ली सरकार से 'पावर' छिनते ही भड़क पड़े CM अरविंद केजरीवाल, बोले- 'ये पूरी तरह से गला घोंट देगा'