Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद
Bank Holidays: मई के महीने की शुरुआत रविवार के साथ हो चुकी है और रविवार के दिन बैंक भी बंद रहते हैं.लेकिन आपको बता दें कि इस बार मई महीने में 11 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.
![Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद Delhi Banks will remain closed for 11 days in May, see list here Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/972b12afa5d5452dab6633e75360a77b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holidays in May 2022: बीते दिन रविवार के साथ मई का महीना भी शुरू हो चुका है. अगर आप इस महीने बैंक का कोई काम करवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मई में कई त्योहार होने के चलते बैंक दिल्ली समेत कई शहरों में बंद रहने वाले हैं. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए मई के महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलीडे की लिस्ट लेकर आए हैं. चलिए बताते हैं आपको मई में किस-किस दिन और कहां पर बैंक बंद रहने वाले हैं.
मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
दरअसल मई महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होती है क्योंकि 1 मई को विश्व मजदूर दिवस होता है. जिसके लिए बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा इस महीने में ईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे और भी कई त्योहार आने वाले हैं. तो इन सभी को मिलाकर मई में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कुछ भी काम इश महीने में करवाना है तो वहां जाने से पहले एक बार नीचे दी गई ये लिस्ट जरूर देख लें....
जानिए मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 मई- मजदूर दिवस
2 मई- 2 मई को ईद है इसलिए बैंक की छुट्टी रहेगी
3 मई- परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया इस दिन पर भोपाल, भुवनेश्वर, अगरतला, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, बेलापुर, बेंगलुरू, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, पटना, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
8 मई- रविवार
9 मई- रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा
22 मई- रविवार
28 मई- महीने का चौथा शनिवार
29 मई- रविवार
Delhi News: दिल्ली के स्कूल से पढ़े नंद मूलचंदानी को अमेरिका खुफिया एजेंसी CIA में मिला बड़ा पद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)