Delhi News: दिल्ली में अब शादी समारोह में जाम टकराने के लिए आयोजकों को अलग से परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल दिल्ली में आबकारी विभाग ने शादी समारोह के आयोजन कराने वाले बैंक्वट हॉल्स को भी शराब परोसने का लाइसेंस देना शुरू कर दिया है. इस फैसले के बाद शादी के कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले परिवारों को अलग से शराब परोसने का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


नई आबकारी नीति के तहत बदलाव


नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में अब तक 71 बैंक्वट हॉल्स को शराब परोसने का लाइसेंस दिया है. इनमें से ज्यादातर हॉल्स वो हैं जो शादी-समाहोर के लिए दिल्ली में फेवरेट डेस्टिनेशन मानी जाती है. दरअसल पहले जब किसी ऐसे होटल में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जहां शराब परोसी जाती है तो वहां कार्यक्रम के लिए अलग से परमिशन की जरूरत नहीं होती. इसके बाद आबकारी विभाग ने बैंक्वट हॉल्स के लिए भी ऐसी ही नीति तैयार करने का फैसला किया.


Delhi MCD Unification Bill: दिल्ली MCD एकीकरण बिल पास होने पर आप नेता संजय सिह का तंज- नाम बदलकर रख दें 'केजरीवाल फोबिया बिल'


बैंक्वट हॉल के पैकेजेस में शामिल की जा सकती है शराब


दरअसल पार्टी के लिए परमिशन चुनिंदा स्टोर्स के लिए ही उपलब्ध थे और ये अनुमति भी सिर्फ एक ही दिन के लिए होती थी. जबकि बैंक्वट हॉल्स में पूरे साल ही शादी समारोह या फिर दूसरे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसके बाद ऐसे बैंक्वट हॉल्स को ध्यान में रखते हुए पूरे साल के लिए नीति तैयार की गई है ताकि शराब परोसने के लिए अलग से परमिशन की जरूरत ना पड़े. इस परमिट के मुताबिक जब भी कोई गेस्ट किसी बैंक्वट हॉल को शादी या किसी कार्यक्रम के लिए बुक करता है तो प्रबंधन अपने पैकेज में ही लिकर को भी शामिल कर सकता है.


Delhi-NCR में अभी गर्मी के सितम से नहीं मिलेगी राहत, जानिए कब हो सकती है बारिश