Delhi News: राजधानी दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार फ्लाईओवर के विस्तार और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पहले आश्रम फ्लाईओवर फिर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर और अब निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन के पास बारापुला नाला पर मरम्मत का कार्य किया जाना है. इसके लिए पुल बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी कर लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी सुझाव दिया है.
20 दिनों के लिए बंद रहेगा पुल
इस मरम्मत काम के कारण 20 दिनों के लिए पुल को बंद किया जा रहा है. इस दौरान इस रास्ते से सफर करने वालों लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें पुल को बंद रखने के दौरान इस्तेमाल किए जा सकने वाले वैकल्पिक मार्ग के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है. इससे लोग उन मार्ग के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार लोगों को सलाह दी गई है कि 28 अप्रैल से वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें.
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
1. निक्कू चौक, राजदूत रेड लाइट होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए नीला गुंबद की तरफ से आने वाले यात्रियों को होटल प्रीत पैलेस के पास बाएं मोड़ से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए विपरीत कैरिज वे लेना होगा.
2. निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नीला गुंबद आने वाले यात्री नाला पर निजामुद्दीन पुलिस चौकी के पास रेल लाइट से दाएं मुड़कर पहले मथुरा रोड टी-प्वाइंट पहुंचेंगे. इसके बाद फिर सर्विस रोड में नीला गुंबद की ओर दाएं मुड़ जाएंगे. फिर रेड लाइट से नीला गुंबद की ओर मथुरा रोड का मुख्य मार्ग लें.
3. लोगों को असुविधा से बचने के लिए क्षेत्र में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी जाती है.